सरकारी स्कूल के टीचर की खौफनाक करतूतः दनादन लात घूंसे मारकर तोड़ दी मासूम की कमर

राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल के टीचर की बेरहम हरकत सामने आई है। किसी बात पर गुस्सा हो शिक्षक ने बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी रीढ़ की हड्‌डी टूटी। पीड़ित पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। आरोपी को पद से हटाया।

टोंक ( tonk). टीचर द्वारा बच्चों के मारपीट के मामले किसी न किसी जिले से सामने आते रहते हैं। इस बार यह मामला राजस्थान के टोंक जिले से सामने आया है। जहां पर एक टीचर द्वारा बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा गया है कि अब ऐसा लग रहा है कि बच्चा अपनी पढाई के लिए स्कूल नहीं जा पाएगा। दरअसल पिटाई के बाद बच्चे की रीढ़ की हड्‌डी टूट गई है। फिलहाल चिकित्सक बच्चे के उपचार में जुटे हुए हैं। वहीं पीड़ित पिता की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को पद से हटा दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। मामला टोंक जिले के बनेठा इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।

ये है पूरा मामला
आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए पीड़ित छात्र के पिता ने बताया है कि उनका 15 वर्षीय बेटा मनीष बनेठा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। मेरा बच्चा रमजानगंज से साइकिल पर सवार होकर रोजाना 6 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए बनेठा जाना पड़ता है। स्कूल में लंच के वक्त मनीष दोस्त से बात कर रहा था बस इस बात पर आक्रोशित टीचर नरेंद्र ने बच्चे को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया और लात घूसों से पिटने लगे टीचर की इस बेरहम पिटाई के दौरान बच्चा अचेत हो गया। होश में आने के बाद बच्चा दोस्तों की मदद से घर पर आया और टीचर की करतूत बताई।

Latest Videos

हॉस्पिटल जाने के बाद क्रूरता की सच्चाई सामने आई
पीड़ित पिता ने बताया कि हमने उसकी बात को सुनकर चौंक पड़े। फिर बच्चे को दर्द में देखकर हम उसको हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि पिटाई के कारण बच्चे की रीढ की हड्‌डी में फ्रैक्चर हो गया है। शिक्षक की इस बेरहम पिटाई से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और टीचर को सजा देने की मांग की। इसके साथ ही छात्र मनीष के पिता श्योपाल ने बनेथा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। तो वहीं मामले को गंभीर से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है

सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा की गई इस घटना की सूचना मिलते ही सीबीईओ को जांच के आदेश दिए और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। और तत्काल प्रभाव से आरोपित टीचर नरेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े- जम्मू कश्मीर में तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को टीचर ने पीटा, डिप्टी कमिश्नर ने दी यह सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina