जब लड़ते-लड़ते शोरूम में घुस गए दो सांड, श्रीगंगानगर की सड़क में ऐसा गदर मचा कि देखते रह गए लोग

शोरुम मालिक ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय शोरुम में बैठे थे। कर्मचारी भी अपने अपने काम में लगे हुए थे। उस समय कोई ग्राहक दुकान पर नहीं था। लोग उनको भगा रहे थे और वे दौड़ लगा रहे थे।

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुरा से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है जिसे देखकर रह कोई दंग है। यहां पर भी दो सांड़ों ने ऐसा गदर मचाया कि देखने वालों की सांसे थम सी गई। सांडों के इस लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। गजसिंहपुरा के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी है लेकिन अभी तक सांड़ों और अन्य आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। 

बाहर से लड़ते लड़ते आए और शोरुम में घुस गए
गजसिंहपुरा में बुधवार दोपहर का यह वीडियो है जो अब सामने आया है। शोरुम मालिक ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय शोरुम में बैठे थे। कर्मचारी भी अपने अपने काम में लगे हुए थे। उस समय कोई ग्राहक दुकान पर नहीं था। इस दौरान गली के पास से लड़ते-लड़ते दो सांड दिखे। लोग उनको भगा रहे थे और वे दौड़ लगा रहे थे। अचानक लड़ते हुए वे शाोरुम में घुस गए। शोरुम में भारी भरमर फ्रीज , कूलर और अन्य सामान रखा हुआ था। सामान होने के कारण जगह भी बहुत कम थी। गनीमत रही कि दुकान में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

Latest Videos

राजस्थान में लाखों आवारा मवेशी
राजस्थान में लाखों की संख्या में आवारा सांड़ और गायें हैं जो सड़कों पर घुमते हैं । हाइवे पर कई बार इनके कारण बड़े हादसे होते हैं। पिछले साल राजस्थान में दस हजार से भी ज्यादा लोगों की हादसों में मौत हुई है। पुलिस विभाग के अनुसार इनमें से करीब आठ प्रतिशत हादसे आवारा मवेशियों के कारण हुए थे। जयपुर शहर में सबसे ज्यादा आवारा मवेशी हैं। सरकार हर साल करोड़ों रुपयों का अनुदान गौशालाओं के लिए जारी भी करती है। लेकिन उसके बाद भी आवारा मवेशियों की समस्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं