ऑनर किलिंग: बेटी को भगाने की पिता ने दी बेरहमी से सजा, प्रेमी के भाई और दोस्त को कुल्हाड़ी से काट दिया

Published : Jun 10, 2020, 09:29 AM ISTUpdated : Jun 10, 2020, 09:35 AM IST
ऑनर किलिंग: बेटी को भगाने की पिता ने दी बेरहमी से सजा, प्रेमी के भाई और दोस्त को कुल्हाड़ी से काट दिया

सार

राजस्थान के झुंझनू में डबल मर्डर का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। अपनी शादीशुदा बेटी के प्रेमी के संग भागने से गुस्से में आए पिता ने प्रेमी के भाई और उसके दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। यह नहीं, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी आरोपी ने कहा कि वो बेटी और उसके प्रेमी को भी नहीं छोड़ेगा। पुलिस के अनुसार प्रेमी कपल हफ्तेभर पहले घर से भाग गए थे। लड़की के पिता ने 2 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

झुंझनू, राजस्थान. यहां ऑनर किलिंग का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। लेकिन इस मामले में प्रेमी के भाई और उसके दोस्त को बेवजह मौत के घाट उतार दिया गया। लड़की के पिता को शक था कि उसकी बेटी को भगाने में प्रेमी के परिजनों का भी हाथ है। लड़की पहले से ही शादीशुदा है। पिता यह बात सहन नहीं कर सका। उसने गुस्से में प्रेमी के भाई और उसके दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। यह नहीं, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी आरोपी ने कहा कि वो बेटी और उसके प्रेमी को भी नहीं छोड़ेगा। पुलिस के अनुसार प्रेमी कपल हफ्तेभर पहले घर से भाग गए थे। लड़की के पिता ने 2 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। (तस्वीर बायें से दीपक और नरेश)

सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे दोनों..
मामला झुंझनू जिले के बुहाना थाने के जैतपुर गांव का है। हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई। आरोपी हत्या के लिए सोमवार रात हरियाणा के पथरवा गांव से राजस्थान के जैतपुर गांव पहुंचा था। वहां पहुंचकर उसने बेटी के प्रेमी कृष्ण के भाई दीपक(20) और उसके दोस्त नरेश कुमार(19) पर कुल्हाड़ी से दनादन वार कर दिए। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल की बेटी की झुंझुनूं जिले के लालामांडी गांव में ससुराल है। प्रेम कपल एक हफ्ते से गायब हैं। माना जा रहा है कि वे पहले से ही एक-दूसरे को प्यार करते थे। लड़की इस शादी से खुश नहीं थी। आरोपी ने 2 जून को अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई थी। इस बीच आरोपी प्रेमी के परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस घटना में बेवजह मारे गए दीपक और नरेश सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे।

गहरे दोस्त थे
दीपक और नरेश रोज सुबह दौड़ने की प्रैक्टिस करते थे। इसलिए नरेश अकसर दीपक के घर ही सो जाया करता था। दीपक का घर खेत में बना हुआ है। हालांकि आरोपी का कहना है कि उसे लगा कि छत पर दीपक और उसके पिता राजवीर सोये होंगे। लेकिन वहां राजवीर की जगह नरेश था। अगले दिन जब दीपक के पिता दोनों को प्रैक्टिस के लिए उठाने पहुंचे, तो घटना का पता चला। बताते हैं आरोपी ने दोनों के सिर में दनादन वार किए। आरोपी बाइक से जैतपुर गांव पहुंचा था। लेकिन एक जगह कीचड़ में बाइक फंसने पर वो पैदल ही दीपक के घर तक आया।

 

यह भी पढ़ें

शॉकिंग सुसाइड: मंगेतर के संग मूवी देखी, लेकिन तब आभास हो गया था कि दाल में कुछ काला है 

आधी रात को पति ने पत्नी और 3 साल की बेटी को दी ऐसी दर्दनाक मौत, जिसे सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

सगाई के एक दिन बाद HR हेड लड़की ने चुनी दर्दनाक मौत,अंतिम शब्द-लाइफ बहुत गंदी है..डोंट ट्रस्ट ऐनी वन

कभी मिड डे मील खाकर मिटाते थे भूख, होटल में पोछे मारे, पढ़िए 21 साल में IAS बने ऑटो ड्राइवर के बेटे की कहानी

सेल्फी क्रेज: अगर जीने का जज्बा है, तो कोरोना क्या बिगाड़ लेगा, ढूंढ़िये इन 19 तस्वीरों में अपनी खुश

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट