उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर का अंतिम दिन, जानिए राहुल से सोनिया तक क्या करेंगे फैसले, जो तय करेंगे भविष्य

उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन है, दो दिन से चल रहे कांग्रेस के इस मंथन का आज चिंतन-मनन का निचोड़ सामने आएगा। वहीं  कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लगेगी 6 समितियों के प्रस्तावों पर मुहर भी लगेगी। आने वाले समय पार्टी का क्या स्टैंड रहेगा यह भी पता चल जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 3:28 AM IST

जयपुर (राजस्थान). पिछले दो दिन से राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में 13 मई से शुरू हुए कांग्रेस चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा कि आज कई बड़े फैसले हो सकते हैं। जो आन वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर होंगे। इसके अलावा 3 दिन तक चले चिंतन-मनन का निचोड़ भी आज सामने आ जाएगा। जो आने वाले समय पार्टी का क्या स्टैंड रहेगा यह भी पता चल जाएगा। बता दें कि कांग्रेस चिंतन शिविर की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी और शाम 4:15 बजे  तक इसका समापन हो जाएगा।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लगेगी 6 समितियों के प्रस्तावों पर मुहर 
दरअसल आज कांग्रेस चिंतन शिविर की कार्यवाही सुबह 11 बजे वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ शुरू होगी।  सोनिया गांधी सहित कांग्रेस वर्किंग कमेटी के तमाम सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे, जहां 6 समितियों राजनीतिक, सोशल जस्टिस, इकोनामी, संगठन, किसान- कृषि और यूथ एंपावरमेंट के सदस्यों की ओर से 3 दिन तक चले मंथन और चर्चा के बाद तैयार किए गए प्रस्तावों पर वर्किंग कमेटी की बैठक में मुहर लगेगी और उसके बाद ही मंथन का निचोड़ सामने आएगा। उसके बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से 6 समितियों के प्रस्तावों की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

Latest Videos

दोपहर 1 बजे होगा प्रतिनिधियों के साथ फोटो सेशन 
इधर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद दोपहर 1 बजे कांग्रेस चिंतन शिविर में आए 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो सेशन होगा।  तमाम नेता फोटो सेशन में मौजूद रहेंगे। 

3  बजे होगा राहुल गांधी का भाषण 
वहीं आज चिंतन शिविर के अंतिम दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण होगा, जिसमें राहुल गांधी पार्टी की वर्तमान स्थिति और देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर अपनी बात रखेंगे।  इससे पहले चिंतन शिविर पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की स्थिति और वर्तमान हालातों को लेकर चर्चा की थी।  राहुल गांधी के भाषण के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासराचिंतन शिविर में आए प्रतिनिधियों और तमाम नेताओं के लिए धन्यवाद भाषण देंगे और शिविर में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त करेंगे।

शाम 4:15 बजे शिविर का होगा समापन 
शाम 4:15 बजे कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो जाएगा। समापन के बाद सभी प्रतिनिधि वापस अपने अपने राज्यों को लौटना शुरू हो जाएंगे।

पार्टी के कई नेताओं का माउंट आबू घूमने का कार्यक्रम
चिंतन शिविर में आए पार्टी के कई नेताओं के आज माउंट आबू सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने करने की बात कही जा रही है।  कहा जा रहा है कि अधिकांश नेता माउंट आबू भ्रमण के लिए जाना चाहते हैं।  चिंतन शिविर के दूसरे दिन शनिवार को भी इस तरह की चर्चाएं चल रही थीं।

इसे भी पढ़े- कांग्रेस चिंतन शिविर का 1st Day-10 बड़ी बातः सोनिया ने दिया जीत का मंत्र, गहलोत ने बताई अपनी सरकार की कमियां

कांग्रेस के चिंतन शिविर में उठी मांग, राहुल गांधी तैयार नहीं हैं तो प्रियंका गांधी को बनाया जाए अध्यक्ष

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें