उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिन का चिंतन शिविर, दंगों के बीच तैयारियों में जुटे सीएम अशोक गहलोत

इस मंथन में जो भी प्रस्ताव बनेगा, 15 मई की सुबह  CWC की बैठक में उसपर मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद राहुल गांधी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और सोनिया गांधी का समापन भाषण होगा। इसी में पार्टी ने जो संकल्प लिए होंगे, जो प्लान बनाए होंगे, उनका ऐलान किया जाएगा।

उदयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस का दो दिवसीय चिंतन शिविर होने जा रहा है। देश में लगातार कमजोर होती पार्टी को मजबूत करने यह आयोजन होने जा रहा है। इस शिविर में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। 13 मई से 15 मई तक चलने वाले इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के 430 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यहां से पार्टी की कमियों को दूर कर उसे मजबूत करने पर रणनीति बनेगी और चर्चा होगी। इसे नव संकल्प चिंतन शिविर का नाम दिया गया है।

मिशन 2024 पर फोकस
जानकारी के मुताबिक साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर इस चिंतन शिविर का फोकस रहेगा। कांग्रेस एक परिवार एक टिकट, एक व्यक्ति एक पद जैसे बड़े फैसले ले सकती है। वोटबैंक को साधने हर वर्ग पर पार्टी का फोकस हो सकता है। पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को भी मनाने पर चर्चा होगी। शिविर में अलग-अलग कुछ छह सत्र का आयोजन होगा। इसमें देश के वर्तमान माहौल, महंगाई, आम जनता से जुड़े मुद्दे और सबसे खास गठबंधन पर मंथन होगा। 

Latest Videos

दंगों के बीच तैयारियों में जुटी सरकार
इस वक्त राजस्थान के कई शहर दंगों और हिंसा की चपेट में हैं। आए दिन कोई न कोई जिला तनाव का सामना कर रहा है। इस बीच कांग्रेस सरकार चिंतिन शिविर की तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को ही उदयपुर पहुंच गए। अब वह 15 मई तक यहीं से सरकार चलाएंगे। सीएम गहलोत ने शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को किसी भी तरह की कमियां न हो और शिविर से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। आज इसकी तैयारियों को फाइनल रूप दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि गुरुवार शाम से ही यहां कांग्रेस नेताओं के आने की सिलसिला शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद विधायक ने किया सरेंडर, बिजली कर्मचारी का हाथ-पैर तोड़, गर्दन पर रखा था पैर

इसे भी पढ़ें-राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस: अशोक गहलोत के सबसे पावरफुल मंत्री की कुर्सी को खतरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News