सार
धौलपुर से कांग्रेस विधायक गिर्राज प्रसाद मलिंगा ने आज बुधवार को जयपुर आकर पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर कर दिया। हालांकि इससे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। एमएलए पर और उनके साथियों पर बिजली विभाग के कार्मिक से भयंकर मारपीट करने का आरोप है। उन पर जानलेवा हमले की धाराओं सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जयपुर (राजस्थान) . धौलपुर में पिछले दिनों बिजली विभाग के कार्मिकों से भयंकर मारपीट करने के आरोप में आरोपित धौलपुर एमएलए गिर्राज प्रसाद मलिंगा को आज जयपुर पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर करना पड़ा। इससे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात करने के बाद वे सीधे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और वहां पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। इस दौरान राज्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद गुड़ा भी उनके के साथ मौजूद रहे।
विधायक ने कई जगह से तोड़ दी थीं हड्डियां
एमएलए पर और उनके साथियों पर बिजली विभाग के कार्मिक से भयंकर मारपीट करने का आरोप है। कार्मिक की हाथ और पैर की हड्डियां कई जगह से तोड़ दी गई थी उसके बाद एमएलए समेत अन्य कई लोगों पर जानलेवा हमले की धाराओं सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। करीब 2 महीने पुरानी इस केस में एमएलए से पूछताछ की कोशिश पुलिस कर रही थी । लेकिन दबंग एमएलए कई बार पुलिस के बुलाने के बावजूद भी नहीं पहुंचे।
विधायक ने सरेंडर के दौरान दी यह सफाई
आज खुद धौलपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर जयपुर पहुंचे और सरेंडर किया। उन्होंने सरेंडर स पहले अपनी सफाई भी पुलिस अफसरों के सामने दी। विधायक ने कहा कि कानून निष्पक्ष अपनी जांच कर सकता है। मलिंगा ने कहा कि बिजली विभाग में कार्यरतAen jen के साथ उन्होंने मारपीट नहीं की थी।
बिजली कर्मियों की गर्दन पर पैर रखकर जानवरों की तरह पीटा था
पुलिस का कहना है कि धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मलिंगा और उनके समर्थकों ने बिजली विभाग के एईएन और जेईएन को बुरी तरह से पीटा था। उसके बाद उनकी गर्दन पर पैर रखकर जानवरों जैसा व्यवहार किया था और उन पर देसी कट्टा तान दिया था। पुलिस ने इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों पर गंभीर धाराओं के अलावा एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में भी केस दर्च किया था जिन एइएन और जेईएन से मारपीट की की गई थी वे sc-st में आते हैं। उनमें से एक अभी भी अस्पताल में भर्ती बताया गया है।