40 गज के मकान के लिए बड़ा भाई बना हैवान, भाई और उसकी बीवी को दी जानवरों से बदत्तर सजा

Published : Oct 14, 2022, 02:14 PM ISTUpdated : Oct 14, 2022, 07:07 PM IST
40 गज के मकान के लिए बड़ा भाई बना हैवान, भाई और उसकी बीवी को दी जानवरों से बदत्तर सजा

सार

राजस्थान के उदयपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक भाई ने अपने ही भाई और उसकी बीवी को भैंस के खूंटे से बांधकर छह घंटों तक पीटा। इतनी बेरहमी से पिटने के बाद गई उनकी गई जान। वहीं वारदात के बाद किसी को नहीं मिला मकान।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां सिर्फ चालीस गज के मकान के लिए बड़े भाई को छोटे भाई ने और उसकी पत्नी ने इतनी दर्दनाक मौत दी कि पुलिसवाले भी लाश के चीथड़े देखकर हैरत में पड गए। जिस मकान के लिए दोनो भाई लड़े थे वह मकान वहीं का वहीं रह गया। एक भाई की मौत हो गई और अब दूसरे के पीछे पुलिस लगी हुई है। मामला उदयपुर जिले सायरा थाना इलाके का है। 

पिता ने बताई खौफनाक वारदात की कहानी
जांच कर रही सायरा पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली थी। दरअसल निचला साकरिया गांव में रहने वाले दताराम उसका छोटा भाई अनाराम और उसकी पत्नी पिंकी एक ही घर में रहते थे। एक और छोटा भाई था जो गांव में ही दूसरे घर में रहता था। हत्या का केस दर्ज कराने वाले पिता ने पुलिस को बताया कि तीनो भाई गांव में ही मजदूरी करते थे। दो भाई एक जगह और तीसरा दूसरी जगह रहता था। दताराम के यहां ही आनाराम रहता था। मकान पुश्तैनी है। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि दताराम और आनाराम में मकान को लेकर विवाद रहता था। पिछले कुछ दिनो से तो मारपीट तक हुई थी। इसी विवाद और मारपीट के चलते ही पिता बड़े वाले को दूसरा मकान दिलाने की तैयारी कर रहे थे।

भैंस के खूंटे से बांध, घंटों तक पीटा, निकल गई जान
दूसरा मकान लेने से पहले गुरुवार शाम दताराम और अनाराम में फिर विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि जब दमाराम के घर पहुंचे तो अनाराम वहां चीथड़े चीथड़े में पड़ा था। भैंस को बांधने वाले खूंटे से उसे बांधा गया था। पडोसियों ने बताया कि पांच से छह घंटों तक चीखने की आवाजें आ रही थी। पता चला कि अनाराम और उसकी पत्नी पिंकी ने अपने बडे भाई को जान से मार दिया। पांच से छह घंटों तक उसे डंडो से पीटा गया। पूरी रात से पुलिस आरोपियों को तलाश करने की कोशिश कर रही है। आरोपी फरार हैं।  हत्या की इस जघन्य वारदात से पूरे गांव मंे दहशत का माहौल है। उधर पिता का रो रोकर बुरा हाल है।  

यह भी पढ़े- राजगढ़ नेशनल हाईवे में हुआ दर्दनाक हादसा, मासूम सहित पूरे परिवार का हुआ दुखद अंत    

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद