सार

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा नेशनल हाईवे में सोमवार की देर रात हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

राजगढ़. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है जहां एक परिवार का दुखद अंत हो गया। दरअसल यहां एक नेशनल हाइवे में सोमवार 10 अक्टूंबर की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में सवार परिवार को टक्कर मारी।  जिसमें एक्सीडेंट में एक मासूम सहित दो लोगों की जान चली गई है। घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार को सुबह हुई। जिसके बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल के लिए भिजवाया। जहां मौत की पुष्टि होने के बाद मॉर्चरी में शवों को रखवाया गया। एक्सीडेंट राजगढ़ के झलेरा गांव का है। 

सड़क हादसे में पूरा परिवार हुआ खत्म
घटना की जानकारी देते हुए देवी मंदिर पुलिस अधिकारी  रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि राजगढ़ के 25 किमी के ब्यावरा थाना के अंतर्गत सोमवार की रात नेशनल हाइवे में एक एक्सीडेंट की जानकारी मिला। जिसमें एक अज्ञात वाहन ने मोटर सायकिल को टक्कर मारी जिसमें पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कल्याण सिंह बैरवा, गुड्डी बाई और उनका मासूम बेटा अंकुश है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार घूमने के बाद जलला का दौरा कर अपने गांव झलेरा लौट रहे थे तभी किसी वाहन ने टक्कर मारी जिसमें तीनों की जान चली गई। वहीं घटना के बाद भी वाहन वहां रूक कर इलाज कराने ले जाने के बजाए वहां से फरार हो गया।

घटना की जानकारी पुलिस को जैसे ही पता चली। वह तुरंत ही मौके पर पहुंची जहां से घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शवों को मॉर्चरी में रखवाया इसके साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी । वहीं मामले  में पुलिस ने केस दर्ज कर एक्सीडेंट में आरोपी ड्रायवर के साथ वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच देवी मंदिर पुलिस थाना के अधिकारी रामकुमार रघुवंशी कर रहे है।

यह भी पढ़े- रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत