40 गज के मकान के लिए बड़ा भाई बना हैवान, भाई और उसकी बीवी को दी जानवरों से बदत्तर सजा

राजस्थान के उदयपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक भाई ने अपने ही भाई और उसकी बीवी को भैंस के खूंटे से बांधकर छह घंटों तक पीटा। इतनी बेरहमी से पिटने के बाद गई उनकी गई जान। वहीं वारदात के बाद किसी को नहीं मिला मकान।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां सिर्फ चालीस गज के मकान के लिए बड़े भाई को छोटे भाई ने और उसकी पत्नी ने इतनी दर्दनाक मौत दी कि पुलिसवाले भी लाश के चीथड़े देखकर हैरत में पड गए। जिस मकान के लिए दोनो भाई लड़े थे वह मकान वहीं का वहीं रह गया। एक भाई की मौत हो गई और अब दूसरे के पीछे पुलिस लगी हुई है। मामला उदयपुर जिले सायरा थाना इलाके का है। 

पिता ने बताई खौफनाक वारदात की कहानी
जांच कर रही सायरा पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली थी। दरअसल निचला साकरिया गांव में रहने वाले दताराम उसका छोटा भाई अनाराम और उसकी पत्नी पिंकी एक ही घर में रहते थे। एक और छोटा भाई था जो गांव में ही दूसरे घर में रहता था। हत्या का केस दर्ज कराने वाले पिता ने पुलिस को बताया कि तीनो भाई गांव में ही मजदूरी करते थे। दो भाई एक जगह और तीसरा दूसरी जगह रहता था। दताराम के यहां ही आनाराम रहता था। मकान पुश्तैनी है। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि दताराम और आनाराम में मकान को लेकर विवाद रहता था। पिछले कुछ दिनो से तो मारपीट तक हुई थी। इसी विवाद और मारपीट के चलते ही पिता बड़े वाले को दूसरा मकान दिलाने की तैयारी कर रहे थे।

Latest Videos

भैंस के खूंटे से बांध, घंटों तक पीटा, निकल गई जान
दूसरा मकान लेने से पहले गुरुवार शाम दताराम और अनाराम में फिर विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि जब दमाराम के घर पहुंचे तो अनाराम वहां चीथड़े चीथड़े में पड़ा था। भैंस को बांधने वाले खूंटे से उसे बांधा गया था। पडोसियों ने बताया कि पांच से छह घंटों तक चीखने की आवाजें आ रही थी। पता चला कि अनाराम और उसकी पत्नी पिंकी ने अपने बडे भाई को जान से मार दिया। पांच से छह घंटों तक उसे डंडो से पीटा गया। पूरी रात से पुलिस आरोपियों को तलाश करने की कोशिश कर रही है। आरोपी फरार हैं।  हत्या की इस जघन्य वारदात से पूरे गांव मंे दहशत का माहौल है। उधर पिता का रो रोकर बुरा हाल है।  

यह भी पढ़े- राजगढ़ नेशनल हाईवे में हुआ दर्दनाक हादसा, मासूम सहित पूरे परिवार का हुआ दुखद अंत    

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद