उदयपुर में अफेयर के शक में पत्नी और प्रेमी को तालिबानी सजा, रस्सी से बांधा, पीटा, बाल काटे, कपड़े तक फाड़ दिए

राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने अपनी पत्नी और एक युवक को तालिबानी सजा दी है। घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने अपनी पत्नी और एक युवक को तालिबानी सजा दी है। घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी पति ने पत्नी और युवक को रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया है। जिसके बाद दोनों को रस्सी से बांधकर पिटाई की, जिससे दोनों बेसुध हो गए। इसके बाद युवक के बाल काट दिए। इतने से भी मन नहीं भरा तो दोनों के कपड़े तक फाड़ दिए और अर्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया। घटना का वीडियाे सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र की है। कनबई निवासी मणिलाल डोडियार ने बताया कि बुधवार को वह माली फलां गांव में संजय डामोर के घर पानी पीने के लिए रुका था। इसी दौरान पड़ोसी आकाश डामोर और धूलचंद बाहर आए। इन लोगों ने मुझे और इसी गांव के कन्हैयालाल की पत्नी को एक घर में बंद कर दिया। इसके बाद महिला के पति कन्हैयालाल को फोन कर बुलाया और सभी ने उसे और महिला को लकड़ी के खंभे से बांध दिया। इसके बाद दोनों की डंडे और लात-घूंसों से मारपीट की।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  शॉकिंग मामला: जब पत्नी को शर्मनाक हालत में देखा तो पति खो बैठा आपा, फिर दे डाली दिल दहला देने वाली सजा

पीटा, बाल काटे और कपड़े तक फाड़ दिए
पीड़ित मणिलाल का कहना था कि आरोपी आधे घंटे तक दोनों के साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद मेरे बाल काट दिए और दोनों के कपड़े भी फाड़ दिए। वहां मौजूद एक आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी पति कन्हैयालाल डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना था कि कन्हैयालाल की पत्नी को उसके मायके पक्ष को सौंप दिया है। 

यह भी पढ़ें-  इन IAS और IPS के लिए बेहद स्पेशल है Valentine Day, आज के ही दिन पूरी हुई थी अनोखी लव स्टोरी, देखिए तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?