उदयपुर में अफेयर के शक में पत्नी और प्रेमी को तालिबानी सजा, रस्सी से बांधा, पीटा, बाल काटे, कपड़े तक फाड़ दिए

Published : Mar 03, 2022, 12:08 PM IST
उदयपुर में अफेयर के शक में पत्नी और प्रेमी को तालिबानी सजा, रस्सी से बांधा, पीटा, बाल काटे, कपड़े तक फाड़ दिए

सार

राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने अपनी पत्नी और एक युवक को तालिबानी सजा दी है। घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने अपनी पत्नी और एक युवक को तालिबानी सजा दी है। घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी पति ने पत्नी और युवक को रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया है। जिसके बाद दोनों को रस्सी से बांधकर पिटाई की, जिससे दोनों बेसुध हो गए। इसके बाद युवक के बाल काट दिए। इतने से भी मन नहीं भरा तो दोनों के कपड़े तक फाड़ दिए और अर्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया। घटना का वीडियाे सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र की है। कनबई निवासी मणिलाल डोडियार ने बताया कि बुधवार को वह माली फलां गांव में संजय डामोर के घर पानी पीने के लिए रुका था। इसी दौरान पड़ोसी आकाश डामोर और धूलचंद बाहर आए। इन लोगों ने मुझे और इसी गांव के कन्हैयालाल की पत्नी को एक घर में बंद कर दिया। इसके बाद महिला के पति कन्हैयालाल को फोन कर बुलाया और सभी ने उसे और महिला को लकड़ी के खंभे से बांध दिया। इसके बाद दोनों की डंडे और लात-घूंसों से मारपीट की।

यह भी पढ़ें-  शॉकिंग मामला: जब पत्नी को शर्मनाक हालत में देखा तो पति खो बैठा आपा, फिर दे डाली दिल दहला देने वाली सजा

पीटा, बाल काटे और कपड़े तक फाड़ दिए
पीड़ित मणिलाल का कहना था कि आरोपी आधे घंटे तक दोनों के साथ मारपीट करते रहे। इसके बाद मेरे बाल काट दिए और दोनों के कपड़े भी फाड़ दिए। वहां मौजूद एक आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी पति कन्हैयालाल डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना था कि कन्हैयालाल की पत्नी को उसके मायके पक्ष को सौंप दिया है। 

यह भी पढ़ें-  इन IAS और IPS के लिए बेहद स्पेशल है Valentine Day, आज के ही दिन पूरी हुई थी अनोखी लव स्टोरी, देखिए तस्वीरें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची