जिस बाइक से कन्हैयालाल की हत्या करने पहुंचे आतंकी, उसका कनेक्शन मुंबई के 26/11 से, जानें आखिर क्या है माजरा?

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर हत्या करने वाले दोनों आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। इसके साथ ही जिस मोटरसाइकिल से ये दोनों कन्हैया की हत्या करने के बाद भाग रहे थे, उसका कनेक्शन मुंबई में हुए 26/11 हमलों से भी जुड़ रहा है। 

Udaipur Brutal Murder: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर दिनदहाड़े हत्या करने वाले दोनों आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ चुका है। इनमें से एक आरोपी गौस मोहम्मद 2014-15 में आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान के कराची भी गया था। इतना ही नहीं, जिस मोटरसाइकिल से ये दोनों कन्हैया की हत्या करने के बाद भाग रहे थे, उसका कनेक्शन मुंबई में हुए 26/11 हमलों से भी जुड़ रहा है। 

गौस और रियाज की बाइका का नंबर 2611 : 
आतंकी संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े गौस मोहम्मद ने कई व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखे थे। इसमें उसने अपनी ही तरह की कट्टर मानसिकता वाले हजारों लोगों को जोड़ रखा था। कन्हैया की हत्या करने के बाद उसने वीडियो को इन्हीं ग्रुप में शेयर किया था। हत्या करने के बाद गौस मोहम्मद और रियाज जिस बाइक से भाग रहे थे, उसका नंबर 2611 है, जो मुंबई में हुए आतंकी हमले की तारीख भी है। 

Latest Videos

भागने के लिए स्टार्ट कर रखी थी बाइक : 
कन्हैया की हत्या के इरादे से उसकी दुकान पर पहुंचे दोनों आतंकियों ने अपनी बाइक दुकान से कुछ ही दूरी पर स्टार्ट करके छोड़ दी थी, ताकि उन्हें भागने में आसानी हो। हत्या करने के बाद दोनों यहां से देवगढ़ मोटर गैराज पहुंचे। ये वही गैराज है, जहां 6 महीने पहले रियाज काम कर चुका था। इसके बाद गैराज वाले ने इन्हें छुपाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों गांव के पथरीले रास्ते से होते हुए राजसमंद के भीम पहुंचे। गौस यहीं का रहने वाला है। 

पुलिस ने ऐसे धर दबोचा : 
कन्हैया की हत्या के बाद पुलिस ने दोनों की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया था। इसके बाद दोनों को भीम से 10 किमी दूर हाईवे पर नाकेबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस के हाथ से बच नहीं पाए। फिलहाल इन दोनों आतंकियों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूछताछ कर रही है। 

कन्हैयालाल के शरीर पर किए 26 हमले : 
मोहम्मद गौस और रियाज ने कन्हैयालाल की गर्दन, पेट और हाथ में 26 वार किए। ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। 8 से 10 गहरे घाव तो कन्हैयालाल की गर्दन पर ही थे। कन्हैयालाल के शव का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैयालाल की पत्नी और बच्चों का कहना है कि हत्यारों का एनकाउंटर करो या फिर उन्हें फांसी पर लटका दो, वरना ये और भी लोगों की जान लेंगे। बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए दोनों हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। 

ये भी देखें : 

उदयपुर मर्डर : वारदात के पहले क्या-क्या हुआ, मृतक कन्हैयालाल की पत्नी ने किया खुलासा

जानें क्यों तालिबान से हो रही कन्हैयालाल के मर्डर की तुलना, गला काटने से कुचलने तक, देते हैं ये क्रूर सजाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News