सार

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हुई बर्बर हत्या से पूरे देश में गुस्सा है। बता दें कि कन्हैयालाल जब अपनी दुकान में काम कर रहे थे, तभी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज कपड़े का नाप देने वहां पहुंचे और कन्हैयालाल की हत्या कर दी। 

Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हुई बर्बर हत्या से पूरे देश में गुस्सा है। बता दें कि कन्हैयालाल जब अपनी दुकान में काम कर रहे थे, तभी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज कपड़े का नाप देने वहां पहुंचे। इसके बाद रियाज ने कन्हैयालाल पर धारदार हथियारों से हमला कर उनका गला काट दिया और गौस वीडियो बनाता रहा। इस वारदात से पहले क्या-क्या हुआ, इसका खुलासा खुद कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा ने किया है। 

- कन्हैयालाल की पत्नी के मुताबिक, इस पूरे विवाद की शुरुआत जून के पहले हफ्ते में हुई थी। कन्हैयालाल के मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस डाला गया था, जिसका वहां के लोगों ने विरोध किया। 
- इसके बाद 11 जून को पड़ोसी नाजिम ने कन्हैयालाल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में कन्हैयालाल को गिरफ्तार भी किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। 
- कन्हैयालाल की पत्नी ने बताया कि उनके पति को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस पर उन्होंने 15 जून को नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपने लिए सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया।
- यशोदा के मुताबिक, भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से हमारी दुकान है। धमकियां मिलने की वजह से मेरे पति ने कुछ दिनों के लिए अपनी दुकान बंद कर दी थी। लेकिन 6 दिनों के बाद उन्होंने कुछ घंटों के लिए एक बार फिर अपनी दुकान खोली। 
- मंगलवार को दोपहर के बाद दुकान पर दो आदमी बाइक से कपड़े सिलवाने के लिए नाप देने के बहाने दुकान में घुसे। मेरे पति ने उन्हें ग्राहक समझकर नाप लेना शुरू की। वो नाप ले ही रहे थे कि उनमें से एक ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। 
- उस शख्स ने एक के बाद एक ताबड़तोड हमले किए और दूसरा शख्स वीडियो बनाता रहा। हत्या करने के बाद दोनों बाइक से भाग गए। 

एक हत्यारा वेल्डिंग तो दूसरा करता था लुहार का काम : 
बता दें कि बर्बर तरीके से कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों हत्यारे मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद उदयपुर के ही रहने वाले हैं। मोहम्मद रियाज उदयपुर के खाजीपीर इलाके में रहता है। हालांकि, वो मूलत: भीलवाड़ा का रहनेवाला है। रियाज का पिता जब्बार लुहार था और 2011 में ही उसकी मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद वो अपने 10 भाई-बहनों से अलग होकर उदयपुर में रहने लगा था। वहीं, दूसरा हत्यारा गौस मोहम्मद राजसमंद जिले के भीम का रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से वो उदयपुर में किराए से रहकर वेल्डिंग का काम करता था। 

पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े तार : 
दोनों हत्यारों के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़ रहे हैं। यही वजह है की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो भी दूसरी खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर जांच में जुटा है। 

क्या है पूरा मामला ?
उदयपुर के धानमंडी इलाके में सुप्रीम टेलर्स के नाम से कन्हैयालाल की दुकान है। मंगलवार दोपहर 2 बजे मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद दुकान पर पहुंचे। इसके बाद कन्हैया ने उनका नाप लेना शुरू किया। इसी बीच एक हत्यारे ने कन्हैया पर हमला कर दिया, जिससे ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले कन्हैया ने नूपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। डर के चलते उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। लेकिन मंगलवार का दुकान खोलते ही उसकी हत्या कर दी गई। 

ये भी देखें :

जानें क्यों तालिबान से हो रही कन्हैयालाल के मर्डर की तुलना, गला काटने से कुचलने तक, देते हैं ये क्रूर सजाएं

क्या है दावत-ए-इस्लामी, जिससे जुड़ रहे कन्हैयालाल मर्डर के तार, इस पंजाबी गवर्नर को भी मारे!