उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केसः रियाज की तस्वीर पर बीजेपी प्रवक्ता का कांग्रेस को जवाब, कहा-ये वाला सबूत दिखाओ

Published : Jul 02, 2022, 02:49 PM ISTUpdated : Jul 02, 2022, 05:15 PM IST
उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केसः रियाज की तस्वीर पर बीजेपी प्रवक्ता का कांग्रेस को जवाब, कहा-ये वाला सबूत दिखाओ

सार

उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस में एक तरफ एनआईए रोज नए-नए खुलासे कर रही है। अब इस मामल में राजनीति भी गरमाने लगी है। बीजेपी कांग्रेस ने राजनीति शुरु कर दी है। पहले बीजेपी के नेताओं ने सीएम गहलोत और कांग्रेस पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए थे और अब दिल्ली से कांग्रेस नेता ने बड़ा खुलासा कर दिया है।       

जयपुर. रियाज को एनआई ने कोर्ट में पेश कर दिया है। सजा की प्रक्रिया शुरु कर दी  गई है। इस बीच वही हो रहा है जिसका डर राजस्थान के लोगों को शुरु से था। इस पूरे मामले में अब बीजेपी कांग्रेस ने भयंकर राजनीति शुरु कर दी है। पहले बीजेपी के नेताओं ने सीएम गहलोत और कांग्रेस पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए थे और अब दिल्ली से कांग्रेस के बड़े नेता ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी वालों का ही कार्यकता है रियाज, उसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई है, जिनमें वह भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब कटारिया के साथ नजर आ रहा है। इन फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद जयपुर से भाजपा ने भी इनका जवाब दे दिया है। 

पहले यहां देख दिल्ली में पीसी कर कांग्रेस ने क्या कहा
दरअसज आल दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीसी की है। पीसी के दौरान उन्होनें बीजेपी पर जमकर हमला बोला। खेड़ा का कहना था कि देश में गंभीर खतरा चल रहा है। उदयपुर में कन्हैया की हत्या के मामले में पकडे गए रियाज का भाजपा से कनेक्शन सामने आया है। वह उदयपुर में भाजपा नेता कटारिया के कार्यक्रमों में शामिल होता था। कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ उसके संबध हैं। बीजेपी के कई नेताओं के साथ उसके फोटोज हैं जो सोशल मीडिया पर वायलर हो रहे हैें। बीजेपी नेताओं ने ही ये फोटोज सोशल मीडिया पर डाले हैं। 

अब देखें इन सवालों का जयपुर से क्या जवाब दिया गया 
दिल्ली से लगे इन आरोपों के बाद जयपुर से इसकी सफाई दी गई है। भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक ने कहा है कि रियाज का भाजपा से कोई नाता नहीं है। वह भाजपा का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है। कोई भी सेलिब्रिटी के साथ इस तरह की फोटो खिंचवा सकता है। वह पार्टी का सदस्य नहीं रहा है। अगर वह सदस्य होता तो उसके पास मेंबरशिप की पर्ची होती है। इन मुद्दों पर अब लगातार दोनो पक्षों की बयानबाजी शुरु हो गई है।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची