उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तालिबानी हत्या का मामला: NIA के हत्थे चढ़ा सातवां आरोपी, रियाज का साथ है आरोपी बबला

राजस्थान में  28 जून को हुए बर्बर हत्याकांड में एनआईए की जांच जारी  है, जिसमें कार्यवाही करते हुए उन्होने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बबला हत्या के दोनों आरोपियों को कई बार फंडिंग कर चुका है। फिलहाल NIA मामले की जांच कर रही है।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 10, 2022 2:16 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिलें  में 28 जून को टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हुई हत्या के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कार्यवाही करते हुए रविवार 10 जुलाई को सातवें आरोपी बबला को गिरफ्तार किया है। आरोपी उदयपुर का ही रहने वाला है। जो दावते इस्लामी संगठन से भी जुड़ा हुआ है। आरोपी पिछले कई वर्षों से हत्यारे मोहम्मद रियाज के संपर्क में भी था। 

मोहम्मद रियाज का साथी है आरोपी, कई बार कर चुका है फंडिंग
एनआईए की अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि बबला उदयपुर के पटेल सर्किल का रहने वाला है। जिसका उदयपुर के कई इलाकों में मीट का कारोबार है। बबला मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को कई बार फंडिंग भी कर चुका है। फिलहाल अब एनआईए आरोपी बबला से फंडिंग के बारे में भी पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी बबला ने उदयपुर के कई युवाओं का एक एक ग्रुप भी बनाया हुआ है। सूत्रों की माने तो बबला ने ही रियाज और मोहम्मद गौस को घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाने के लिए कहा था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना के 4 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 4 जुलाई को चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी। बबला को एनआईए ने घटना के अगले दिन ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद वापस छोड़ दिया। जब पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बबला का नाम बताया तो एनआईए ने बबला को गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

यह थी घटना
दरअसल 28 जून को उदयपुर के धान मंडी इलाके में मालदास स्ट्रीट में कन्हैयालाल अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान मोहम्मद गौस और रियाज एक बाइक पर दुकान के बाहर आए। जो कपड़े सिलवाने के लिए नाप देने के बहाने दुकान में घुसे। इसके बाद दोनों ने धारदार चाकू से कन्हैयालाल पर जमकर वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपी फरार होकर वहां से चले गए। जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया। इस तालिबानी घटना का इतना विरोध बढ़ा कि पूरे प्रदेश में कई दिनों तक नेटबंदी भी की गई।

यह भी पढ़े- Nupur Sharma Controversy: गिरफ्तारी के बाद भी हंस रहा था आरोपी, पुलिस के सामने दे रहा था पोज

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!