
उदयपुर (udaipur). राजस्थान में पिछले सप्ताह मंगलवार को दोपहर दो बजे के बाद उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद आज फिर से उसी गली से खबर आई है। एनआईए के अफसर आज दोपहर में फिर से उदयपुर की उन्हीं गलियों में पहुंचे हैं जहां पर आठ दिन पहले कन्हैयालाल कुर्ता पायजामा सिलने की तैयारी कर रहा था। नाप लेते सयम उसकी ऐसी हत्या की गई कि पूरे देश में बवाल मच गया। इस हत्याकांड के बाद आज NIA की टीम फिर से वहीं पहुंची हैं। एनआईए के अफसरों ने वहीं पर फिर से उसी सीन को दोहराया है जो मंगलवार दोपहर वहां पर हुआ था। अफसरों ने कहा कि यह सब जांच का हिस्सा है, ऐसा हर केस में किया जाता है।
अब तक सात हत्या आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है एनआईए
कन्हैयाल लाल के हत्या के मामले में अब तक हत्या करने के आरोपी, उनका साथ देने वाले आरोपी और उनकी मदद करने वाले आरोपियों समेत अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी की प्रकिया जारी है। अब तक सात आरोपी पकडे जा चुके हैं। सभी को बारह जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बारह जुलाई को सभी को फिर से जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
15 से ज्यादा अफसर और कार्मिक पहुंचे हैं उदयपुर
एनआइए के 15 से अधिक सदस्यों की टीम गुरुवार 7 जुलाई की सवेरे उदयपुर पहुंची है। सर्च अभियान के दौरान टीम ने कई लोगों से बातचीत की है। उनसे पूछताछ भी की है। सीन को रिक्रियेट भी किया गया है, कि किस तरह से उस दिन कन्हैया लाल दुकान पर मौजूद थे और उस पर हमला कर दिया गया था। उसके बाद हत्या कर वहां से किस तरह से हत्या के आरोपी फरार हुए थे।
गुरुवार को कर्फ्यू में 15 घंटे की ढील
इस बीच अब उदयुपर में जीवन पटरी पर लौट रहा है। कर्फ्यू की ढील को लगातार बढ़ाया जा रहा है। शहर में आज सवेरे छह बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। हांलाकि पूरे शहर में पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है। पूरे शहर में धारा 144 जारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।