उदयपुर में ऐसा क्या हुआ कि जहां कन्हैया की हत्या हुई थी, उसी बाजार मे फिर आठ दिन बाद पहुंचे एनआईए के अफसर...

राजस्थान के उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल के मर्डर की जांच कर रही NIA की टीम आज जिलें में क्राइम सीन रिक्रिएट करने गई। इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सुरक्षा को लेकर प्रदेश में लागू है धारा 144.
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 7, 2022 10:32 AM IST

उदयपुर (udaipur). राजस्थान में  पिछले सप्ताह मंगलवार को दोपहर दो बजे के बाद उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद आज फिर से उसी गली से खबर आई है। एनआईए के अफसर आज दोपहर में फिर से उदयपुर की उन्हीं गलियों में पहुंचे हैं जहां पर आठ दिन पहले कन्हैयालाल कुर्ता पायजामा सिलने की तैयारी कर रहा था। नाप लेते सयम उसकी ऐसी हत्या की गई कि पूरे देश में बवाल मच गया। इस हत्याकांड के बाद आज NIA की टीम फिर से वहीं पहुंची हैं। एनआईए के अफसरों ने वहीं पर फिर से उसी सीन को दोहराया है जो मंगलवार दोपहर वहां पर हुआ था। अफसरों ने कहा कि यह सब जांच का हिस्सा है, ऐसा हर केस में किया जाता है। 

अब तक सात हत्या आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है एनआईए
कन्हैयाल लाल के हत्या के मामले में अब तक हत्या करने के आरोपी, उनका साथ देने वाले आरोपी और उनकी मदद करने वाले आरोपियों समेत अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी की प्रकिया जारी है। अब तक सात आरोपी पकडे जा चुके हैं। सभी को बारह जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बारह जुलाई को सभी को फिर से जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Latest Videos

15 से ज्यादा अफसर और कार्मिक पहुंचे हैं उदयपुर 
एनआइए के 15 से अधिक सदस्यों की टीम गुरुवार 7 जुलाई की सवेरे उदयपुर पहुंची है। सर्च अभियान के दौरान टीम ने कई लोगों से बातचीत की है। उनसे पूछताछ भी की है। सीन को रिक्रियेट भी किया गया है, कि किस तरह से उस दिन कन्हैया लाल दुकान पर मौजूद थे और उस पर हमला कर दिया गया था। उसके बाद हत्या कर वहां से किस तरह से हत्या के आरोपी फरार हुए थे। 

गुरुवार को कर्फ्यू में 15 घंटे की ढील
इस बीच अब उदयुपर में जीवन पटरी पर लौट रहा है। कर्फ्यू की ढील को लगातार बढ़ाया जा रहा है। शहर में आज सवेरे छह बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। हांलाकि पूरे शहर में पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है। पूरे शहर में धारा 144 जारी है।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज