16 साल के लड़के ने बीच बाजार में यूं दौड़ाई कार: 4 लोगों को रौंदा, एक महिला को 10 फीट तक घसीट ले गया

राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मेन रोड पर एक 16 साल का लड़का तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अपने साथ एक महिला को 10 फीट तक लिखते हुए ले गई। 

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार में काट चला रहे एक नाबालिग ने तेज स्पीड में कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अपने साथ एक महिला को 10 फीट तक लिखते हुए ले गई। पूरा हादसा 2 दिन पहले का है। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

महिला को 10 फीट तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई कार
जानकारी के मुताबिक उदयपुर के हिरण मगरी इलाके की रहने वाली चंचल शर्मा शाम करीब 7:30 बजे के लगभग पीपली चौराहा की तरफ खड़ी हुई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में लाइब्रेरी के सामने एक कार आई जो महिला को 10 फीट तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई। महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में महिला का चेहरा भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिसकी केवल आपके पास ही 4 से 5 टांके आए हैं।

Latest Videos

16 साल का नाबालिग रफ्तार में चला रहा था कार
वहीं हादसे में अन्य तीन युवक जो लाइब्रेरी से बाहर आकर कुछ देर के लिए रुके थे उन्हें भी कार ने टक्कर मार दी थी। इनमें एक युवक अशोक मीणा का तो पैर ही टूट गया। जिसका भी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। फिलहाल अब चारों घायल नाबालिग के परिजनों के खिलाफ पुलिस और कोर्ट में शिकायत देंगे। वही जानकारी में सामने आया है कि 16 साल का नाबालिग जो कार चला रहा था वह उसकी नहीं बल्कि उसके फूफा की है। घटना के बाद पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन किया तो सामने आया कि नाबालिग की उम्र 16 साल है। हादसे के दौरान उसके साथ एक दोस्त भी कार में मौजूद था। दोनों स्टूडेंट अभी दसवीं क्लास में ही पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें-खुश थे माता-पिता, आने वाला था घर का चिराग, लेकिन एक झटके में दोनों की मौत...कोख में ही मर गया मासूम

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस