राजस्थान में खाकी फिर शर्मसार : युवक पर चलाए लात - घूसे, थाने में उल्टा लटकाया, मामला सीएम तक पहुंचा

राजस्थान के उदयपुर में एक युवक को पुलिस वालों ने सरेआम पीटाई करते हुए थानें ले गए। घटना का वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सीएम अशोक गेहलोत तक पहुंचा जल्द हो सकती है कार्यवाही।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 13, 2022 3:58 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिलें  में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने गाली देने की बात पर युवक के साथ सरेआम जबरदस्त मारपीट करते हुए उस पर लात - घूंसे से भी चलाए। रविवार को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। लोग इसे पुलिस का गुस्सा बता रहे हैं। क्योंकि उदयपुर में हुई हिंसा में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी।

यह है मामला

Latest Videos

मामला उदयपुर के गरियावास इलाके का है। रविवार शाम को स्थानीय पुलिस युवक पुष्कर के घर पर गई। जिसने पहले तो उसे अर्धनग्न हालत में घर के बाहर घसीटा। इसके बाद घर के बाहर निकालकर उस पर जमकर लात घूंसे चलाए। बताया जा रहा है उसी दिन पुष्कर शराब के नशे में कॉलोनी में खड़ा था। इस दौरान एक कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने उसे जाने को कहा। लेकिन दोनों के बीच आपसी विवाद बढ़ गया और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद प्रकाश ने थाने से जाब्ता बुलाकर उसके साथ मारपीट की। अपनी जान बचाकर पुष्कर पास के एक मकान में गिर गया। इसके बाद पुलिस वालों ने उसे बाहर निकाला और वापस मारपीट कर उसे हिरणमगरी थाने ले गए।

थाने में दी थर्ड डिग्री

पुष्कर का कहना है कि पुलिस वालों ने हिरण मगरी में उसके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। जहां पहले तो पुलिसकर्मियों ने उसे नंगा किया। इसके बाद उसे रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई की। जिससे कि उसके शरीर पर कहीं का भी हो गए। पुष्कर ने बताया कि आज उसने मामले में एसपी को शिकायत दी है। पुष्कर और उसके परिवार की मांग है कि पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए। 

सब्जी का ठेला लगाता है पुष्कर
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक पुष्कर सब्जी मंडी में ठेला लगाकर अपना घर चलाता है। पुलिस द्वारा उसके साथ मारपीट करने के बाद अब वह बुरी तरह से डर चुका है। जिसके बाद उसने ठेला लगाना भी बंद कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस अब अपना पल्ला झाड़ने में लगी हुई है। मामले में एसपी समेत कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहा है। सूत्रों की मानें तो यह बात सीएम अशोक गहलोत तक पहुंच गई है। मामले में कई पुलिसकर्मियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है।

यह भी पढ़े- द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में राजस्थान के BJP नेता किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ में तीखी बहस-Video

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?