
जोधपुर. जोधपुर में पावटा जिला अस्पताल में 2 सरकारी डॉक्टरों की मुक्केबाजी का वीडियो सामने आया है। 35 साल के जूनियर डॉक्टर ने अपने 55 साल के लिए डॉक्टर पर घूसे जड दिए। 55 साल के डॉक्टर ने भी बचाव किया बाद में दोनों पास ही रखें एक बेड पर गिर गए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दोनों के ऊपर कार्रवाई की गई है । दोनों डॉक्टर को एपीओ कर दिया गया है और उनका मुख्यालय जयपुर रखा गया है।
पटवारी परिणाम के बाद कैंडिडेट सर्टिफिकेट बना रहे थे
दोनों डॉक्टर दरअसल जोधपुर के पावटा जिला अस्पताल में पटवारी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आए अभ्यर्थी अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आए हुए थे। मंगलवार दोपहर को दोनों डॉक्टर मरीजों को देखने के साथ ही उनके सर्टिफिकेट भी बना रहे थे, इस दौरान जूनियर डॉ मृदुल राठौड़ वहां से जाने लगे तो सीनियर डॉक्टर पंकज भट्ट ने उन्हें कहा कि आधी सर्टिफिकेट आप बना दो आधी मैं बना देता हूं ,ताकि जल्दी से काम निपटाया जा सके। इस पर भी राठौर नहीं माने और वे जाने लगे तो दोनों डॉक्टर के बीच में विवाद हुआ और विवाद के दौरान जूनियर ने सीनियर को घूसे जड़ दिए। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों ही डॉक्टर को एपीओ कर दिया गया है।
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक डॉक्टर उठकर जाने लगे थे दूसरे उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे । वर्क लोड ज्यादा था। सर्टिफिकेट बनाने के साथ-साथ मरीज भी आ रहे थे सभी को एक साथ निपटाया जा रहा था, लेकिन इस बीच में विवाद हो गया।
इस पूरी घटना के सामने आने के बाद दोनों ही डॉक्टर बचाव मुद्रा में आ गए हैं। लेकिन दोनों को ही एपीओ कर दिया गया है और उन्हें जयपुर भेज दिया गया है। अब जोधपुर से हर रोज जयपुर आकर हाजिरी लगाएंगे और उसके बाद वापस जोधपुर के लिए रवाना होंगे । ऐसा उन्हें सुबह और दोपहर के समय दिन में दो बार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े- बीकानेर में पति पर पत्नी का कहर: क्रिकेट बैट से तोड़ दिए पैर, कंधे को किया बुरी तरह डैमेज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।