राजस्थान सरकार ने निभाया वादा: कन्हैयालाल के दोनों बेटों को दी सरकारी नौकरी, जानिए कब होगी ज्वॉनिंग

राजस्थान सरकार ने उदयपुर के मृतक कन्हैयालाल के परिवार  से किया वादा पूरा कर दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने कन्हैयाला के दोनों बेटे तरुण और यश को सरकारी नौकरी दे दी है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को 5100000 की राशि भी दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 12:50 PM IST / Updated: Jul 12 2022, 07:38 PM IST

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवंगत कन्हैया लाल के परिवार से किया वादा आज निभाया है।  कन्हैयालाल के 18 वर्षीय बेटे तरुण और 20 वर्षीय बेटे यश को सरकारी नौकरी दी गई है।  दोनों को लेखा विभाग में एलडीसी के पद पर लगाया गया है । आज ही उनका आदेश जारी किया गया है।  इस आदेश के 1 महीने के भीतर दोनों को यह नौकरी ज्वाइन करनी है।  यह आदेश सिर्फ दोनों भाइयों के लिए ही निकाला गया है।  नौकरी ज्वाइन करने से पहले दोनों  को नियमानुसार दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं । इससे पहले राजस्थान सरकार ने दिवंगत कन्हैया लाल के परिवार को ₹5100000 की राशि भी दी है। 

 दोनों बेटे 12वीं पास, कॉलेज में कर रहे हैं पढ़ाई 
दरअसल कन्हैयालाल के दोनों बेटे यश और तरुण 12वीं पास हैं और उन्हें जो नौकरी सरकार की तरफ से दी गई है वह भी 12वीं पास का कैडर पूरा कर दी है।  दोनों फिलहाल उदयपुर के कॉलेज में पढ़ रहे हैं । इस नौकरी के आदेश पर यह भी लिखा गया है कि 2 साल तक दोनों का प्रोबेशन रहेगा और उसके बाद दोनों को नियमानुसार पदोन्नति  दी जाएगी।

 2 दिन पहले खाते में आए थे एक करोड़
राजस्थान सरकार की नौकरी के आदेश से पहले दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैया लाल की पत्नी जसोदा के खाते में ₹10000000 ट्रांसफर कर दिए हैं।  2 दिन पहले यह रुपया खाते में भेज दिया गया है ।  गौरतलब है कि कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने के बाद कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार के लिए धनराशि जमा करने का अभियान चलाया था।  इस अभियान के तहत 14000 से ज्यादा लोगों ने देश भर से कपिल मिश्रा के खातों में एक करोड़ 2500000 रुपए से भी ज्यादा कैश जमा कराया था।  इस कैश में से एक करोड़ रूपया कन्हैया लाल की पत्नी जसोदा को दे दिया गया।  वहीं 2500000 रुपए कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों को पकड़ने वाले राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी ईश्वर सिंह के खाते में भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें-कन्हैया लाल का गला काटने वाले रियाज और गौस से दोबारा पूछताछ करेगी NIA, 16 जुलाई तक लिया रिमांड पर
 

Share this article
click me!