कांस्टेबल ने 2 बच्चों को मौत के मुहं से बचाया, SP ने कहा- 2 चिराग बुझने से बचाए-गर्व है झालावाड

राजस्थान के झालावाड़ में एक कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर दो बच्चों की मौत के मुहं से बचा लिया। अगर जरा सी देर हो जाती मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो जाती। एसपी पुरस्कार देते हुए कहा हमें आप जैसे सिपाही पर गर्व है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 12:13 PM IST / Updated: Jul 12 2022, 07:46 PM IST

झालावाड़ (राजस्थान). झालावाड़ जिले के  झालरापाटन थाना क्षेत्र में डाक बंगला रोड पर स्थित पानी के तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब रहे दो बच्चों को देख वहां से गुजर रहे थाने के कॉन्स्टेबल जुगराज ने बिना समय खोये वर्दी में ही तलाई में छलांग लगा दी। जान जोखिम में डालकर डूब रहे दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर अदम्य साहस का परिचय दिया 

कांस्टेबल ने ऐसे दो बच्चों को मौत के मुंह से बचाया
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर द्वारा पुलिस का आमजन के प्रति विश्वास कायम कर विभाग को गौरवान्वित करने के इस साहसिक कार्य के लिए  कॉन्स्टेबल जुगराज को 1100 रुपए नगद एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।एसपी तोमर ने बताया कि बरसाती मौसम की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। कई तालाबों और तलाइयों में पानी लबालब भर चुका है। सोमवार को झालरापाटन थाने का कॉन्स्टेबल जुगराज 1579 सरकारी काम के लिए झालावाड़ आए था। वापस लौटते समय डाक बंगले के पास स्थित पानी की तलाब से बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह तलाई के पास पहुंचा तो देखा कि 10-11 वर्ष के दो बच्चे तलाई में डूब रहे थे।

अपनी जान जोखिम में डाल दिखाई मानवता
एसपी तोमर ने बताया कि बच्चों को डूबता देख कॉन्स्टेबल जुगराज ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बिना सोचे समझे वर्दी में ही तलाब में छलांग लगा दी और जान जोखिम में डालते हुए पानी में डूब रहे बच्चों को बमुश्किल तलाई से बाहर निकाला। दोनों बच्चे झालावाड़ में पीलखाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, अपने दोस्तों के साथ बरसाती मौसम में तालाब में नहाने आए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने और तैरना नहीं जाने की वजह से डूब रहे थे।

यह भी पढ़ें-जयपुर शर्मसार:10 साल की मासूम पिता संग देख रही थी TV, मां किचन में-बेटी को अंदाजा नहीं था आगे जो होने वाला है

Share this article
click me!