
झालावाड़ (राजस्थान). झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र में डाक बंगला रोड पर स्थित पानी के तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब रहे दो बच्चों को देख वहां से गुजर रहे थाने के कॉन्स्टेबल जुगराज ने बिना समय खोये वर्दी में ही तलाई में छलांग लगा दी। जान जोखिम में डालकर डूब रहे दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर अदम्य साहस का परिचय दिया
कांस्टेबल ने ऐसे दो बच्चों को मौत के मुंह से बचाया
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर द्वारा पुलिस का आमजन के प्रति विश्वास कायम कर विभाग को गौरवान्वित करने के इस साहसिक कार्य के लिए कॉन्स्टेबल जुगराज को 1100 रुपए नगद एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।एसपी तोमर ने बताया कि बरसाती मौसम की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। कई तालाबों और तलाइयों में पानी लबालब भर चुका है। सोमवार को झालरापाटन थाने का कॉन्स्टेबल जुगराज 1579 सरकारी काम के लिए झालावाड़ आए था। वापस लौटते समय डाक बंगले के पास स्थित पानी की तलाब से बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह तलाई के पास पहुंचा तो देखा कि 10-11 वर्ष के दो बच्चे तलाई में डूब रहे थे।
अपनी जान जोखिम में डाल दिखाई मानवता
एसपी तोमर ने बताया कि बच्चों को डूबता देख कॉन्स्टेबल जुगराज ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बिना सोचे समझे वर्दी में ही तलाब में छलांग लगा दी और जान जोखिम में डालते हुए पानी में डूब रहे बच्चों को बमुश्किल तलाई से बाहर निकाला। दोनों बच्चे झालावाड़ में पीलखाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, अपने दोस्तों के साथ बरसाती मौसम में तालाब में नहाने आए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने और तैरना नहीं जाने की वजह से डूब रहे थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।