नई बाइक के साथ उफनती नदी में बहा युवक...बचाने के लिए चिल्लाता रहा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश

नई बाइक लेकर उफनती नदी के बीच पुलिया पार करना युवक को भारी पड़ गया। पानी के तेज बहाव में वह बाइक सहित बह गया। हालांकि वह बहने से पहले काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन उफनते पानी के बीच लोग ना चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर सके।

उदयपुर. राजस्थान में एक युवक का अपनी बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर जिले का है। जिसमें शराब के नशे में चूर युवक पुलिया से बहता हुआ पानी देखने के लिए अपनी बाइक लेकर पुलिया पर पहुंच गया। जिसके बाद यह  हादसा हुआ। घटना के 24 घंटे बाद भी युवक के शव का कुछ पता नहीं चल पाया है।

जान बचाने के लिए युवक करीब 2 से 3 मिनट चिल्लाया और डूब गया
दरअसल वल्लभनगर इलाके के महाराज की खेड़ी का रहने वाले भैरूराम मील ने 3 दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। शनिवार शाम को वह बाइक से पुलिया पर खड़ा होकर नदी को देख रहा था। इसी बीच पिछोला और फतेहसागर झील के ओवरफ्लो होने के कारण गेट खोलने से पानी का बहाव तेज हो गया। पुलिया पर से गुजरते पानी के बीच उसने वहां से निकलने की कोशिश की। ऐसे में वहां मौके पर मौजूद लोगों ने उसे टोका लेकिन वह पुलिया पार कर गया। लेकिन जब वापस लौटा तो बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई। ऐसे में भैरू तो निकल कर बाहर गया लेकिन उसकी बाईक पानी में जाने लगी। जिसे बचाने के लिए वह वापस से पानी की तरफ गया। अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह डूबने लगा। जिसने लोगों से बचाने की काफी अपील भी की। अपनी जान बचाने के लिए युवक करीब 2 से 3 मिनट चिल्लाया भी। लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। लोगों के मुताबिक इस युवक ने शराब पी हुई थी।

Latest Videos

 4 किलोमीटर के एरिया में सर्च कर चुकी थी एसडीआरएफ टीम 
डूबने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को भी दी। जो कल रात से अब तक करीब 4 किलोमीटर के एरिया में सर्च कर चुकी है। लेकिन अभी तक ही युवक का शव नहीं मिल पाया है।  आंकड़ों की माने तो राजस्थान में अब तक लगातार हो रही तेज बारिश के चलते डूबने और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अब तक करीब 50 मौत हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 3 दिन तक के पूरे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर है। ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान में बारिश हुई आखिरकार कितने लोगों को मौत के मुंह में धकेल देती है।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान में दर्दनाक मामला: दलित छात्र ने स्कूल में मटकी से पानी पिया तो टीचर बना हैवान, पिटाई से मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina