शुक्रवार की सुबह सवेरे राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 28 जून को तालिबानी तरीके से कन्हैयालाल की हत्या करने में शामिल 11 आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट पेश करते हुए इसे आतंकी हमला करार दिया है। साथ ही चार्जशीट में दो पाकिस्तानी नागरिको के नाम शामिल।
उदयपुर (udaipur).पूरे राजस्थान समेत देश भर को दहला देने वाले उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में बड़ी खबर सामने आई है (rajasthan news)। हत्या के मामले में जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दहशत फैलाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। जार्चशीट में दो पाकिस्तानी नागरिकों का भी नाम है जो मूल रुप से पाकिस्तान के करांची शहर के रहने वाले है। इनकी इस मामले में सीधी भूमिका के बारे में फिलहाल एनआईए ने खुलासा नहीं किया है।
ये सब हुआ था 28 जून को
दरअसल इस साल 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या (brutal murder) कर दी गई थी। उनके अलावा उनके एक सहयोगी की भी जान लेने की कोशिश की गई थी। मीट काटने वाले चाकू से कन्हैयालाल को बुरी तरह से काट दिया गया था। आरोपियों का कन्हैया लाल से किसी तरह की कोई रंजिश नहीं थी, बस वे लोग आतंक फैलाना चाहते थे। इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर हथियारों समेत वीडियो डाला गया था। जिसमें दो हत्यारे इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ले रहे थे और आगे भी सिर तन से जुदा करने की धमकियां दे रहे थे। राजस्थान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया। मामला बड़ा था इसलिए इसकी जांच करने के लिए एनआईए की टीमें दिल्ली से पहुंची थीं और उसके बाद उन्होनें जाचं पड़ताल करते हुए इस मामले में 11 आरोपियों को अलग अलग राज्यों से गिरफ्तार किया था। अब पता चला कि इनमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल थे।
इन 11 आरोपियों के खिलाफ पेश की गई जार्चशीट
एनआईए ने मोहम्मद रियाज अंसारी, गौस मोहम्मद, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रजा और पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम के खिलाफ जार्चशीट पेश कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच पडताल अब भी जारी है। उधर अब कोर्ट इस मामले में सख्त फैसला करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़े- उदयपुर मर्डर केस: कन्हैयालाल हत्याकांड का 8वां आरोपी अरेस्ट, इस काम के लिए प्लान में हुआ था शामिल