बीजेपी नेता पर राजस्थान पुलिस के अधिकारी को गाली देने का आरोप, पिटाई से हुई युवक की मौत का मामला

Published : Oct 07, 2022, 10:57 AM ISTUpdated : Oct 07, 2022, 01:08 PM IST
बीजेपी नेता पर राजस्थान पुलिस के अधिकारी को गाली देने का आरोप, पिटाई से हुई युवक की मौत का मामला

सार

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से राहत मिलने के बाद प्रदेश के सीएम की गुड गवर्नेंस में चूक का मामला सामने आया है। राजस्थान की पुलिस पर मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

जयपुर. राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से राहत मिलने के बाद प्रदेश के सीएम की गुड गवर्नेंस में चूक का मामला सामने आया है। राजस्थान की पुलिस पर मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मंत्री कैलाश चौधरी ने पुलिस के एक डिप्टी को सरेआम गालियां भी दी है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बारमेर का का है मामला
दरअसल, मामला बाड़मेर जिले का है। सोमवार को यहां नाथू खान नाम का एक युवक अपने ससुराल आसोतरा से असाडा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते बजरी के ठेकेदारों ने बाखरी गांव में नाथू खान को रोक लिया। यहां करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने नाथू खान को बुरी तरह से पीटा। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों ने धरना शुरू कर दिया। इस धरने में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी शामिल रहे।

धरने पर बैठे मंत्री
धरने पर बैठने के दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने लोगों से पुलिस के बारे में कई बार गालियां देते हुए भला बुरा कहा। चौधरी ने पुलिस के एक डिप्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना का मुख्य सरगना डिप्टी ही है। जिसने ही यह है साजिश रची है। ऐसे में उसे सस्पेंड कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि वह यहां गुंडों के साथ रहता है। उसे कई बार समझाया भी जा चुका है। लेकिन हर बार डिप्टी कहता है कि मुझे ऊपर से आदेश है।

चौधरी ने कहा कि इस डिप्टी की ड्यूटी के यहां होने के चलते हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि बदमाश इलाके में पिस्टल लेकर घूमते रहते हैं। काफी बार कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। धरने पर बैठे रहने के दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने कई बार डिप्टी को गालियां दी। धरना कुछ मांगों पर सहमति के बाद समाप्त हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें-   राजस्थान में अब खादी vs खाकी: जैसे ही DSP ने लिखा रावण को नहीं जिताना था, तो आने लगे हजारों कमेंट्स

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर