बीजेपी नेता पर राजस्थान पुलिस के अधिकारी को गाली देने का आरोप, पिटाई से हुई युवक की मौत का मामला

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से राहत मिलने के बाद प्रदेश के सीएम की गुड गवर्नेंस में चूक का मामला सामने आया है। राजस्थान की पुलिस पर मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

Pawan Tiwari | Published : Oct 7, 2022 5:27 AM IST / Updated: Oct 07 2022, 01:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से राहत मिलने के बाद प्रदेश के सीएम की गुड गवर्नेंस में चूक का मामला सामने आया है। राजस्थान की पुलिस पर मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मंत्री कैलाश चौधरी ने पुलिस के एक डिप्टी को सरेआम गालियां भी दी है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बारमेर का का है मामला
दरअसल, मामला बाड़मेर जिले का है। सोमवार को यहां नाथू खान नाम का एक युवक अपने ससुराल आसोतरा से असाडा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते बजरी के ठेकेदारों ने बाखरी गांव में नाथू खान को रोक लिया। यहां करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने नाथू खान को बुरी तरह से पीटा। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों ने धरना शुरू कर दिया। इस धरने में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी शामिल रहे।

Latest Videos

धरने पर बैठे मंत्री
धरने पर बैठने के दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने लोगों से पुलिस के बारे में कई बार गालियां देते हुए भला बुरा कहा। चौधरी ने पुलिस के एक डिप्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना का मुख्य सरगना डिप्टी ही है। जिसने ही यह है साजिश रची है। ऐसे में उसे सस्पेंड कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि वह यहां गुंडों के साथ रहता है। उसे कई बार समझाया भी जा चुका है। लेकिन हर बार डिप्टी कहता है कि मुझे ऊपर से आदेश है।

चौधरी ने कहा कि इस डिप्टी की ड्यूटी के यहां होने के चलते हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि बदमाश इलाके में पिस्टल लेकर घूमते रहते हैं। काफी बार कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। धरने पर बैठे रहने के दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने कई बार डिप्टी को गालियां दी। धरना कुछ मांगों पर सहमति के बाद समाप्त हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें-   राजस्थान में अब खादी vs खाकी: जैसे ही DSP ने लिखा रावण को नहीं जिताना था, तो आने लगे हजारों कमेंट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर