UPSC एग्जाम में राजस्थानीयों ने गाडे झंडे, टॉप-10 में सीकर का एक छोरा भी, आइए जानते हैं सफलता की कहानी

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा 2021 में इस बार भी बेटियों ने ज्यादा बाजी मारी है। टॉप-10 के पहले, दूसरे-तीसरे और चौथे स्थान पर चारों बेटियां है। वहीं  इन टॉप-10 स्थानों में से 9वां स्थान सीकर के प्रीतम को मिला है।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 11:43 AM IST

जयपुर (राजस्थान). संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। इस वर्ष 650 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, इनमें टॉप-10 सुबह स्थानों में से प्रथम चार पर बेटियों ने ही कब्जा जमाया है।जिसमें बिजनौर की श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की। वहीं अंकिता अग्रवाल ने दूसरी रैंक तो गामिनी सिंगला ने तीसरी रैंक हासिल की है। हालांकि साल 2021 के रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं। इस वर्ष परीक्षा परिणामों में राजस्थान के अभ्यर्थियों ने भी झंडे गाड़े हैं। इन टॉप-10 स्थानों में से 9वां स्थान सीकर के प्रीतम को मिला है। आइए जानते हैं सीकर की इस बेटी के बारे में...

राजस्थान के विधायक के भतीजे ने पास की यूपीएससी परीक्षा
दरअसल, सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणामों में टॉप-10 के अलावा टॉप-20 में भी राजस्थान के अभ्यर्थी शामिल रहे हैं। टॉप-20 में राजस्थान के गंगानगर जिले में रहने वाले रवि सिहाग शामिल है। रवि की 18वीं रैंक बनी है। वहीं सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया के छोटे भाई राम कुमार के बेटे मोहित ने भी परीक्षा में 61 वी रैंक हासिल की है। 

Latest Videos

ये हैं राजस्थान के सुपर स्टार जिन्होंने  झंडे गाड़े
जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र जमवारामगढ़ के खवारानीजी क्षेत्र से प्रहलाद शर्मा ने 104 वी रैंक हासिल की है।  वही जयपुर की रहने वाली तनु श्री मीणा ने 120 अंक हासिल कर राजस्थान का मान बढ़ाया है। इसके अलावा जयपुर की विराट नगर के रहने वाले सुनील धनवंता भी 22 रैंक हासिल किए हैं । सुनील फ़िलहाल मणिपुर  में आईपीएस लगे हुए हैं । सुनील का 2020  में चयन हुआ था । वहीं सीकर के रामकिशन की 404वीं रैंक है और सीकर के ही परीक्षित सिहाग की 529 रैंक बनी  है।  जयपुर के ही युवराज मरमट की 498 रैंक है।  युवराज हेरिटेज निगम पीआरओ सीताराम मीणा के बेटे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज