
जयपुर (राजस्थान). संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। इस वर्ष 650 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, इनमें टॉप-10 सुबह स्थानों में से प्रथम चार पर बेटियों ने ही कब्जा जमाया है।जिसमें बिजनौर की श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की। वहीं अंकिता अग्रवाल ने दूसरी रैंक तो गामिनी सिंगला ने तीसरी रैंक हासिल की है। हालांकि साल 2021 के रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं। इस वर्ष परीक्षा परिणामों में राजस्थान के अभ्यर्थियों ने भी झंडे गाड़े हैं। इन टॉप-10 स्थानों में से 9वां स्थान सीकर के प्रीतम को मिला है। आइए जानते हैं सीकर की इस बेटी के बारे में...
राजस्थान के विधायक के भतीजे ने पास की यूपीएससी परीक्षा
दरअसल, सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणामों में टॉप-10 के अलावा टॉप-20 में भी राजस्थान के अभ्यर्थी शामिल रहे हैं। टॉप-20 में राजस्थान के गंगानगर जिले में रहने वाले रवि सिहाग शामिल है। रवि की 18वीं रैंक बनी है। वहीं सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया के छोटे भाई राम कुमार के बेटे मोहित ने भी परीक्षा में 61 वी रैंक हासिल की है।
ये हैं राजस्थान के सुपर स्टार जिन्होंने झंडे गाड़े
जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र जमवारामगढ़ के खवारानीजी क्षेत्र से प्रहलाद शर्मा ने 104 वी रैंक हासिल की है। वही जयपुर की रहने वाली तनु श्री मीणा ने 120 अंक हासिल कर राजस्थान का मान बढ़ाया है। इसके अलावा जयपुर की विराट नगर के रहने वाले सुनील धनवंता भी 22 रैंक हासिल किए हैं । सुनील फ़िलहाल मणिपुर में आईपीएस लगे हुए हैं । सुनील का 2020 में चयन हुआ था । वहीं सीकर के रामकिशन की 404वीं रैंक है और सीकर के ही परीक्षित सिहाग की 529 रैंक बनी है। जयपुर के ही युवराज मरमट की 498 रैंक है। युवराज हेरिटेज निगम पीआरओ सीताराम मीणा के बेटे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।