JNVU के सीक्रेट ब्रांच में कल लगी आग, सभी जरूरी कागजात जले, एग्जाम पेपर लीक में संदेह के घेरे में थी

Published : May 30, 2022, 04:17 PM ISTUpdated : May 30, 2022, 05:45 PM IST
JNVU के सीक्रेट ब्रांच में कल लगी आग, सभी जरूरी कागजात जले, एग्जाम पेपर लीक में संदेह के घेरे में थी

सार

पेपर लीक के बाद संदेह में आई जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में देर रात लगी आग से दस्तावेज जलकर हुए खाक, आग के कारणों का पता लगानें में जुटी पुलिस

जोधपुर(jodhpur). राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण के बाद संदेह के घेर में आई जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) की गोपनीय शाखा में रविवार देर रात को आग लग गई। घटना में सीक्रेट ब्रांच के काफी रिकॉर्ड जल गए। यूनिवर्सिटी से धुंआ उठता देखा तो नजदीकी लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड दौड़ती हुई मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। आगजनी की सूचना पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार गोमती शर्मा सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रश्न पत्र व कॉपी जली, आग की वजह अनजान

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार  अचानक आग लगने व किसी भी व्यक्ति के वहां मौजूद न रहने के कारण गोपनीय शाखा में रखे कई रिकॉर्ड जल गए है। जिनमें क्वेश्चन पेपर व कॉपी भी शामिल है। आग की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। कुछ शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह बता रहे हैं तो कुछ पेपर लीक प्रकरण से जोड़ते हुए आग को साजिश भी मान रहे हैं। फिलहाल स्थिति जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। 

व्हाट्स एप पर वायरल हुए थे पेपर

यूनिवर्सिटी की गोपनीय शाखा बीए के पेपर व्हाट्स पर वायरल होने के मामले में संदेह के घेरे में थी। यहां 19 मई से बीए की परीक्षाएं शुरू हुई थी।  इसी बीच 25 और 26 मई को बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के इतिहास का पेपर एग्जाम होने से पहले व्हाट्सएप पर वायरल मिला। जिसके बाद यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा के साथ गोपनीय शाखा पर सवाल उठने लगे। स्टूडेंट्स के आंदोलन के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई। मामले में भगत की कोठी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के साथ राज्य सरकार ने भी रिपोर्ट मांगी थी।  लेकिन, इसी बीच गोपनीय शाखा आग के हवाले हो गई। जिससे एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

देर रात तक उठता रहा धुंआ, आकलन में जुटा प्रशासन

यूनिवर्सिटी की गोपनीय शाखा में आग रात करीब 12 बजे लगी। जिसे बुझाने में मौके पर पहुंची दमकलों को 20 मिनट का समय लगा। लेकिन, इसके बाद भी आग का धुंआ देर रात तक गोपनीय शाखा से उठता रहा। यूनिवर्सिटी प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है।

"

इसे भी पढ़े- बिहार से भी ज्यादा बदनाम हो रहा राजस्थान, मामूली सी एग्जाम में नकल गैंग पकड़ा गया, पुलिस भी बोली-यह तो हद है

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा