राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट, राज्य के 25 जिलों में होगी जोरदार बारिश, जानें क्या है आपके शहर का हाल

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के 25 जिलों में पर बरसात की संभावना है।

Pawan Tiwari | Published : Jul 2, 2022 5:20 AM IST

जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को पूरे प्रदेश को पानी से लबालब करने के बाद मानसून शनिवार को भी प्रदेश को तर करेगा। इस दौरान भी प्रदेश के 17 जिलों में हल्की से मध्यम तो 7 जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है।  इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के 25 जिलों में पर बरसात की संभावना है।

आज यहां होगी हल्की से भारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात के साथ 30 से 40 किलोमीटर गति की हवा चल सकती है। जबकि झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है। वहीं, नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवा के साथ भारी बरसात हो सकती है।

इन जिलों में जल्द होगी बरसात
इधर, मौसम विभाग के तत्काल पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के जयपुर, अजमेर, अलवर, नागौर, पाली, बीकानेर , श्रीगंगानगर, टोंक,  सिरोही,  राजसमंद उदयपुर,  प्रतापगढ़ ,डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने वाली है। जिसका असर आगामी दो से तीन घंटों तक रहेगा।

रविवार से घटेगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी गतिविधी प्रदेश में रविवार को कुछ कम हो जाएगी। इस दौरान केवल पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और सीकर जिलों में ही तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं बरसात होगी। इस संबंध में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

पूरे प्रदेश में हुई बरसात से 10 डिग्री तक गिरा पारा
राजस्थान में शुक्रवार को पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में बादल समान  रूप से बरसे। इससे पूरे प्रदेश के अधिकतम व तापमान में 5 से 10 डिग्री तक की कमी दर्ज हुई। सबसे अधिक तापमान उदयपुर के डबोक में 35 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 38. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सबसे ज्यादा बरसात अजमेर व भीलवाड़ा में दर्ज हुई।

इसे भी पढ़ें-  शरीर के अंदर से निकले 76 पैकेट, कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा, जयपुर एयरपोर्ट में बॉडी स्कैन से हुआ बड़ा खुलासा

Share this article
click me!