एक चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, मासूम बेटे ने रोते हुए मम्मी-पापा की चिता को लगाई आग

Published : Jun 24, 2020, 12:58 PM ISTUpdated : Jun 24, 2020, 01:00 PM IST
एक चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, मासूम बेटे ने रोते हुए मम्मी-पापा की चिता को लगाई आग

सार

पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जब एक साथ एक ही घर से दोनों की अर्थी निकली तो आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। पति-पत्नी का एक ही चिता पर मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। जहां मासूम बेटे जयवीर ने कांपते हाथों से अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।

भरतपुर. राजस्थान में एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। जिंदगीभर जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक दंपती एक ही दिन दुनिया छोड़कर चले गए। जहां पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जैसे इसकी जानकारी पति को पता चली तो कुछ देर बाद उसने भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। 

पत्नी की मौत के तुंरत बाद पति की भी मौत
दरअसल यह घटना भरतपुर जिले के डीग कस्बे में सोमवार रात हुई। जहां सुमन देवी (40) नाम की महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की। परिजनों ने उसको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पति जगदीश सिंह जब उसको देखने के लिए अस्पताल गया तो वह इतना बड़ा सदमा बर्दास्त नहीं कर पाया और उसने भी जहर खा लिया। अस्पतल परिसर में वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला. जहां डॉक्टरों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।

एक चिता पर किया पति-पत्नी का अंतिम संस्कार
पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जब एक साथ एक ही घर से दोनों की अर्थी निकली तो आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। पति-पत्नी का एक ही चिता पर मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। जहां मासूम बेटे जयवीर ने कांपते हाथों से अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट