
सीकर. ये घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। राजस्थान के सीकर जिले में आज एक महिला की बीच रास्ते में चेन तोड़ ली गई। जिसका कुछ देर बाद ही आभास हुआ तो महिला ने रास्ते में जा रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। फिर उस पर सवार होकर चोरों का पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर ही उसे चार संदिग्ध महिला चोर दिखी तो बाइक रुकवाकर उसने तुरंत उन्हें दबोच लिया और अपनी चैन वापस लेकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों सहित मौके पर जमा हुए लोगों ने भी महिला की हिम्मत की काफी दाद दी।
टैक्सी में दिया वारदात को अंजाम
ये दिलेर महिला सीकर शहर की पालवास रोड निवासी गुलाब देवी है। जिसने मुताबिक वह आज किसी काम से बाजार में आई थी। दोपहर में तापडिय़ा बगीची के पास उसने बेटी के साथ टैक्सी किराये की। इसी समय चार अन्य महिलाएं भी टैक्सी में आकर बैठ गई। जिनमें से एक महिला उसके पास ही बैठने की जिद करने लगी। उसकी बेटी को टैक्सी में आगे बिठाकर वह जबरदस्ती उसके पास बैठ गई। रास्ते में फागलवा पेट्रोल पंप के चारों महिलाएं टैक्सी रुकवाकर उतर गई। तभी पास बैठी महिला ने झपट्टा मारकर उसकी चैन तोड़ ली। जिसका अहसास उसे कुछ देर बाद हुआ। इस पर उसने तुरंत एक बाइक सवार को रुकवाया और उसके साथ बैठकर उसने उन महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। जो कुछ दूरी पर जाट बाजार में ही मिल गई। जिन्हें दबोचकर उसने पहले तो अपनी चैन वापस ली। बाद में कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद से पुलिस चारों महिलाओं से पूछताछ कर रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की भी सूचना है।
सबने सराई महिला की हिम्मत
पीछाकर चोरों को पकडऩे के लिए गुलाब ने जो हिम्मत दिखाई उसकी सभी ने दाद दी। शहर के व्यापारियों के अलावा आसपास के लोगों ने भी गुलाब देवी की दिलेरी को सराहा। चोरों केा पकड़कर ले गई पुलिस ने भी गुलाब के हौंसले पर उसकी हौंसला अफजाई की।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।