राजस्थान में महिला ने फिल्मी स्टाइल में रास्ते पर रुकवाई बाइक, फिर जो किया वो देख पुलिस ने भी किया सैल्यूट

राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली एक महिला की हर कोई तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं उसकी हिम्मत देख पुलिसवाले भी सलाम कर रहे हैं। महिला की जब चोरों ने चेन लूटी तो उसे  चोरों का पीछा शुरू कर दिया। फिर  बाइक रुकवाकर उसने तुरंत उन्हें दबोच लिया और अपनी चैन वापस लेकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। 

सीकर. ये घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। राजस्थान के सीकर जिले में आज एक महिला की बीच रास्ते में चेन तोड़ ली गई। जिसका कुछ देर बाद ही आभास हुआ तो महिला ने रास्ते में जा रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। फिर उस पर सवार होकर चोरों का पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर ही उसे चार संदिग्ध महिला चोर दिखी तो बाइक रुकवाकर उसने तुरंत उन्हें दबोच लिया और अपनी चैन वापस लेकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों सहित मौके पर जमा हुए लोगों ने भी महिला की हिम्मत की काफी दाद दी।

टैक्सी में दिया वारदात को अंजाम
ये दिलेर महिला सीकर शहर की पालवास रोड निवासी गुलाब देवी है। जिसने मुताबिक वह आज किसी काम से बाजार में आई थी। दोपहर में तापडिय़ा बगीची के पास उसने बेटी के साथ टैक्सी किराये की। इसी समय चार अन्य महिलाएं भी टैक्सी में आकर बैठ गई। जिनमें से एक महिला उसके पास ही बैठने की जिद करने लगी। उसकी बेटी को टैक्सी में आगे बिठाकर वह जबरदस्ती उसके पास बैठ गई। रास्ते में फागलवा पेट्रोल पंप के चारों महिलाएं टैक्सी रुकवाकर उतर गई। तभी पास बैठी महिला ने झपट्टा मारकर उसकी चैन तोड़ ली। जिसका अहसास उसे कुछ देर बाद हुआ। इस पर उसने तुरंत एक बाइक सवार को रुकवाया और उसके साथ बैठकर उसने उन महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। जो कुछ दूरी पर जाट बाजार में ही मिल गई। जिन्हें दबोचकर उसने पहले तो अपनी चैन वापस ली। बाद में कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद से पुलिस चारों महिलाओं से पूछताछ कर रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की भी सूचना है।

Latest Videos

सबने सराई महिला की हिम्मत
 पीछाकर चोरों को पकडऩे के लिए गुलाब ने जो हिम्मत दिखाई उसकी सभी ने दाद दी। शहर के व्यापारियों के अलावा आसपास के लोगों ने भी गुलाब  देवी की दिलेरी को सराहा। चोरों केा पकड़कर ले गई पुलिस ने भी गुलाब के हौंसले पर उसकी हौंसला अफजाई की।
 

यह भी पढ़ें-4 दिन पहले खुद को अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाली मंत्री की बेटी ने आज ऐसा किया जिसकी उम्मीद नहीं थी

Share this article
click me!

Latest Videos

Dron ने दिखाया महाकुंभ मेले का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा
Mahakumbh 2025: अमृत स्नान के लिए निकले नागा साधुओं की सबसे पहली झलक, दिल को छू जाएंगी तस्वीरें
महाकुंभ 2025 LIVE | आस्था, परंपरा और एकता का मेल | Mahakumbh Mela Prayagraj |
LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।
महाकुंभ 2025 1st Day: कैसा था प्रयागराज की सड़कों पर सुबह का नजारा