पड़ोसी से इश्क का खौफनाक अंत, शादी के 6 माह बाद ही घर से गायब हुई महिला, तालाब में युवक के साथ मिला शव

शादी के बाद ही एक महिला को अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया।

बाड़मेर(Rajasthan). राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद ही एक महिला को अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। करीब 15 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए। अब उनके शव गांव से ही करीब 4 किलोमीटर दूर एक तालाब में पानी में तैरते हुए मिलेहैं।

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के सिणधरी इलाके में चन्नी नाम की महिला की शादी विशनाराम से हुई थी। 13 नवंबर को चन्नी बिना बताए घर से चली गई। उसके ससुराल वालों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में अगले दिन गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। इसमें संदेह के आधार पर जोगाराम का नाम बताया गया। इसके बाद पुलिस ने लगातार दोनों की तलाश शुरू की।

Latest Videos

तालाब से उठ रही बदबू से हुई शव की जानकारी
जानकारी के मुताबिक गांव का रहने वाला लीलाराम अपने खेत में काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान उन्हें कुंड से तेज बदबू आई तो उन्हें सड़ी हुई हालत में दो शव पड़े हुए दिखाई दे। पुलिस ने इन शवों को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। किसान लीलाराम ने बताया कि जिस कुंड में शव पड़े थे उस पर ताला भी लगा हुआ था।

पड़ोसी युवक को तलाशने हैदराबाद गई थी पुलिस
पड़ोसी जोगाराम हैदराबाद में रहकर काम करता था। महिला के गायब होने और उसमें जोगाराम पर संदेह होने के बाद पुलिस उसे तलाश करने के लिए बेंगलुरु और हैदराबाद भी गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद रविवार को उसकी लाश पड़ोस की महिला चन्नी के साथ पाई गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच
कुंड में मिले दोनों शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वही पुख्ता पहचान के लिए डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस अब इस पूरे मामले में हत्या के एंगल से जांच कर रही है क्योंकि कुंड पर ताला लगा हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों को मारने के बाद किसी ने उन्हें कुंड में डाला और फिर ताला लगाया हो।

इसे भी पढ़ें...

राजस्थान में कुंए से पानी की जगह लाशें निकलने लगी, आग से भी तेज पूरे जिले में फैली खबर, भयंकर भीड़ लगी

राजस्थान में अपराध तोड़ रहे रिकॉर्ड: 15 साल की बेटी से 3 दरिदों ने किया गैंगरेप, मासूम चीखी तो मुंह दबा दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड