राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल संजू ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड जीतकर एक मुकाम बनाया है। हाल ही में पुणे में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर संजू ने पूरे सूबे का नाम रोशन किया है।
भरतपुर(Rajasthan). राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली एक बेटी ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड जीत कर जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत इस इस होनहार बेटी ने आल इंडिया पुलिस बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड जीत कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इस होनहार बेटी ने बचपन से ही पिता को कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेते देखा था, वह भी उनके साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाया करती थी।
राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल संजू ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड जीतकर एक मुकाम बनाया है। हाल ही में पुणे में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर संजू ने पूरे सूबे का नाम रोशन किया है। संजू वही लड़की है जो बचपन में अपने पिता के साथ कुश्ती के प्रतियोगिताओं को देखने लिए जाया करती थी। उसी को देखकर उसके अंदर भी जज्बा आया और अब संजू ने यह मुकाम हासिल कर लिया।
पिता के साथ साइकिल से जाती थी जिम
बचपन में संजू को साइकिल पर घूमने का काफी शौक था। वह अपने पिता के साथ साइकिल पर बैठकर व्यायामशाला जाती थी। यहां जब वह अपने पापा और दूसरे लोगों को कुश्ती करते हुए देखती तो उसका भी ऐसा मन करता कि वह भी कुश्ती लडे। लेकिन इस तरह से खेलना उसके लिए संभव नहीं था। इसके बाद में बॉक्सिंग करना शुरू किया लेकिन नौकरी होना भी जरूरी थी। साल 2006 में संजू लावण्या राजस्थान पुलिस में भर्ती हो गई।
ड्यूटी के बाद करती थी 3-4 घंटे जिम
पुलिस में भर्ती होने के बाद उसका बॉक्सिंग और कुश्ती का शौक पूरा नहीं हो पाया। लेकिन नौकरी करने के साथ यह दोनों कर पाना संभव नहीं था। ऐसे में उसने जिम करना शुरू कर दिया। ड्यूटी के अलावा वह रोज करीब 3 से 4 घंटे जिम करती। धीरे-धीरे संजू बॉडी बिल्डर बन गई। थोड़ी दिनों पहले जैसे ही ऑल इंडिया पुलिस गेम की डेट जारी हुई तो संजू ने इसमें तैयारी करने के लिए रोज करीब 6 से 7 घंटे जिम करना शुरू कर दिया और अब नतीजा हुआ कि संजू ने इस गेम में बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। संजू का कहना है कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उनके पति चंद्रप्रकाश ने भी इन्हें काफी सपोर्ट किया। फिलहाल संजू किशनगढ़ में पोस्टेड हूं। छोटी बहन हेमलता भी राजस्थान पुलिस में ही है।