
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया गया। उसके पैर व अन्य हिस्सों पर भी चाकू से वार किये गए। जब वह तड़प रहा था तो आरोपी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जिसके साथ धमकी भी लिखी। बड़ी मुश्किल से नजदीकी लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार करवाया तो दो दिन उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
साइड को लेकर हुआ विवाद, दो युवकों ने की मारपीट
शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी पीडि़त शंकरलाल ने कोतवाली पुलिस थाने में मामले में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि 15 मई को रात करीब आठ बजे वह फतेहपुर रोड से आ रहा था। इसी दौरान सबलपुरा पावर हाउस के पास एक बाइक सवार से साइड देने को लेकर उसका विवाद हो गया। जिसमें बाइक पर सवार आरएस कायमखानी व एक अन्य युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरस कायमखानी ने उस पर चाकू से भी हमला कर दिया। जो उसके मुंह और छाती पर किया गया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी बीच मौके पर जमा हुए लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाकर एसके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके होठ पर चार व छाती में 11 टांके आए। उसका पैर भी फ्रेक्चर हो गया। पीडि़त शंकरलाल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह दो दिन तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पाया। आरोपी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दी गई पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
घटना के बाद आरोपी आरएस कायमखानी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जिसमें मारपीट में घायल युवक सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है। आसपास जमा लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ आरोपी ने कैप्शन में लिखा है कि 'कुत्तों सुधर जाओ..अभी तो एक मारा है अभी और मारेंगे।'
यह भी पढ़ें- 20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग
इसे भी पढ़ें- हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।