राजस्थन में युवक के सीने में मारा चाकू, Video बनाकर किया शेयर, कैप्शन में लिखा-अभी एक मारा है आगे और मारेंगे

राजस्थान के सीकर में एक अनोखा क्राइम सामने आया है। जहां एक युवक ने  दूसरे युवक को जरा सी बात पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसके बाद उसका तड़पते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। साथ ही लिखा-सुधर जाओ अभी कम मारा है आगे और मारेंगे, जिंदा नहीं बचोगे।

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक युवक के सीने में चाकू  घोंप दिया गया। उसके पैर व अन्य हिस्सों पर भी चाकू से वार किये गए। जब वह तड़प रहा था तो आरोपी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जिसके साथ धमकी भी लिखी। बड़ी मुश्किल से नजदीकी लोगों ने घायल को  अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार करवाया तो दो दिन उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

साइड को लेकर हुआ विवाद, दो युवकों ने की मारपीट
शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी पीडि़त शंकरलाल ने कोतवाली पुलिस थाने में मामले में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि 15 मई को रात करीब आठ बजे वह फतेहपुर रोड से आ रहा था।  इसी दौरान सबलपुरा पावर हाउस के पास एक बाइक सवार से साइड देने को लेकर उसका विवाद हो गया। जिसमें बाइक पर सवार आरएस कायमखानी व एक अन्य युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरस कायमखानी ने उस पर चाकू से भी हमला कर दिया। जो उसके मुंह और छाती पर किया गया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी बीच मौके पर जमा हुए लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाकर एसके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके होठ पर चार व छाती में 11 टांके आए। उसका पैर भी फ्रेक्चर हो गया। पीडि़त शंकरलाल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह दो दिन तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पाया। आरोपी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दी गई पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

Latest Videos

युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
घटना के बाद आरोपी आरएस कायमखानी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जिसमें मारपीट में घायल युवक सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है। आसपास जमा लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ आरोपी ने कैप्शन में लिखा है कि 'कुत्तों सुधर जाओ..अभी तो एक मारा है अभी और मारेंगे।'

यह भी पढ़ें- 20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग

इसे भी पढ़ें- हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा