
सवाई माधोपुर (राजस्थान). सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर क्षेत्र का एक छात्र श्रीनगर के एक कॉलेज से बीएड कर रहा था और परीक्षा देने के लिए बीते दिनों श्रीनगर गया था। लेकिन बीते 3 दिन से छात्र श्रीनगर में लापता हो गया और कोई सुराग नहीं लग पाया। अब परिजन अपने बेटे को ढूंढने के लिए श्रीनगर के प्रशासनिक अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहे हैं।
परिवार बेटे की याद में बिलख रहे
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर का रहने वाला अरबाज खान पुत्र असद खान श्रीनगर के शांतिनिकेतन कॉलेज से बीएड कर रहा था। बीते दिनों अरबाज खान बीएड की परीक्षा देने के लिए श्रीनगर शांतिनिकेतन कॉलेज गया था। परिजनों की हर दिन अपने बेटे से लगातार बात हो रही थी। लेकिन 21 मई की रात 11.52 बजे अरबाज से परिजनों की बात हुई और उसके बाद से उसका फोन ऑफ आ रहा है। परिजनों ने कई बार अपने बेटे से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन स्विच ऑफ होने की वजह से बात नहीं हो पाई।
पिता ने कश्मीरवासियों से मांगी मदद
बेटे की तलाश में अरबाज के परिजन श्रीनगर पहुंचे हैं और बेटे की तलाश में स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर जानकारी जुटा रहे हैं। अरबाज के परिजनों ने सभी कश्मीरवासियों से अपने बेटे को ढूंढने में मदद मांगी है।
राजस्थान के युवा बीएड करने के लिए कश्मीर जाते हैं
गौरतलब है कि राजस्थान से हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में युवा बीएड करने के लिए कश्मीर जाते हैं। कश्मीर से बीएड करने की वजह यह है कि वहां पर विद्यार्थी डोनेशन सीट पर आसानी से बीएड की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं। अरबाज के परिजनों ने किसी भी तरह की सूचना के लिए मोबाइल नंबर 8432055070 सार्वजनिक किया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।