कोटा में थाने पहुंच युवक ने पेट्रोल छिड़कर की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा

थाने में इस वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी भी सकते में हैं। इस घटना की जानकारी होते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह से जानने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। 

Dheerendra Gopal | Published : Sep 15, 2022 6:50 PM IST

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोटा के नयापुरा थाने में एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक थाने में पेट्रोल लेकर खुद पहुंचा था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने थाने में पहुंचकर खुद को आग लगाकर मारने की कोशिश क्यों की है। वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि न्याय न पाने से वंचित रहा युवक आजिज आकर अपना जीवन खत्म करने की कोशिश किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Latest Videos

क्या है मामला?

कोटा के नयापुरा थाने में गुरुवार की शाम को एक युवक पेट्रोल लेकर पहुंचा। किसी बात से आजिज आ चुका युवक थाना परिसर में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। युवक को आग का गोला बनता देख, पूरा थाना उसकी ओर दौड़ पड़ा। युवक के शरीर की आग को पुलिस वालों ने किसी तरह बुझाया। युवक गंभीर रूप से जल चुका था। उसे गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार युवक की हालत बहुत ही क्रिटिकल है।

थाने में इस वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी भी सकते में हैं। इस घटना की जानकारी होते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। हालांकि, युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की है, इसका पता नहीं चल सका है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। उधर, पुलिस इस घटना के पीछे की वजह से जानने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। 

दो महीना पहले एक अधिवक्ता ने ऐसा ही कदम उठाया 

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र में दो महीना पहले ही एक अधिवक्ता ने एसडीएम ऑफिस में पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह कर लिया था। अधिवक्ता ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे। अधिवक्ता के निधन के बाद शासन ने एसडीएम को निलंबित कर दिया था लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

पोलियो वायरस ने दी फिर दस्तक, संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अमेरिका में जारी हुआ अलर्ट

'बीजेपी जाने वाली है, आप है आने वाली', पुलिसवाले गलत कामों में न करें गुजरात सरकार का सपोर्ट: अरविंद केजरीवाल

कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh