कोर्ट में साथ रहने पर हुए राजी, बाहर निकलते ही पति बन गया शैतान-अनाथ हो गई मासूम

एक साथ रहने की कोर्ट में हामी भरी, लेकिन बाहर निकलते ही पति के अंदर शैतान घुस गया और पत्नी की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिलेशनशिप डेस्क. 7 साल पहले चैत्रा और शिवकुमार की शादी हुई थी। इनकी जिंदगी में एक प्यारी सी बच्ची भी आई। लेकिन वक्त के साथ इस दोनों के रिश्ते में प्यार खत्म हो गया और लड़ाई-झगड़े इतने बढ़ गए कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट में दोनों के अलग होने पर सुनवाई भी हुई। जज ने दोनों को रिश्ते सुधाराने का एक मौका दिए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि कोर्ट से निकलते ही पति शैतान बन जाएगा। घटना कर्नाटक हासन जिले की है।

घटना होलेनरसीपुरा टाउन कोर्ट परिसर में 13 अगस्त को हुई। यहां पर कोर्ट में चैत्रा और शिवकुमार के तलाक को लेकर सुनवाई चल रही थी। कोर्ट में काउंसलिंग के बाद दोनों एक साथ रहने पर राजी भी हो गए थे। पति को पत्नी और बच्ची को लेकर घर जाना था। मगर पता नहीं उसे क्या हुआ। उसने भरे कोर्ट परिसर में अपनी पत्नी का गला रेत दिया। यहां तक कि बच्ची को भी नहीं छोड़ने वाला था। वो तो गनिमत थी कि लोगों ने उसे रोक लिया और बच्ची को बचा लिया गया। 

Latest Videos

सात साल पहले हुई थी शादी

आरोपी शिवकुमार होलेनरसीपुरा तालुक का रहने वाला है, जबकि महिला  थट्टेकेरे गांव से जुड़ी थी। सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी। नरसीपुरा कोर्ट में चैत्रा और शिवकुमार के बीच तलाक केस की सुनवाई चल रही थी। शनिवार को नरसीपुरा कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया था। बच्ची के फ्यूचर को देखते हुए कोर्ट ने दंपति को  तलाक की याचिका वापस लेने और मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कहा। करीब दो घंटे तक दोनों की काउंसलिंग चली। जिसके बाद उन्होंने तलाक की अर्जी को वापस ले ली थी। 

मासूम की उजड़ गई दुनिया

लेकिन कोर्ट से बाहर निकलते ही शिवकुमार बेकाबू हो गया और पत्नी की हत्या कर दी। वो बेटी पर भी चाकू से हमला किया। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जरा सोचिए मासूम बच्ची पर क्या गुजरी होगी जब वो अपने पिता के हाथों मां की हत्या होते देखी होगी। जीवनभर वो इस दर्द में रहेगी। मां का आंचल तो उससे छूट ही गया, पिता भी जीवनभर जेल में रहेगा। देखते-देखते एक मासूम की दुनिया उजड़ गई।

और पढ़ें:

आधी आबादी को लेकर PM मोदी का छलका दर्द, बोले- मैं दिल का दर्द कहां कहूं

गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टी मनाकर लौट रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर बीवी ने धर दबोचा, Video में देखें 'वाकयुद्ध'

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts