ब्लैक डायरी: 15 साल की बेटी के स्कूल बैग में मिला कंडोम, डर है कहीं उसने...

एक मां अपनी जवान होती बेटी को लेकर डर गई है। उसका डर और भी बढ़ गया जब उसके स्कूल बैग की एक किताब से कंडोम मिला। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी बेटी से कैसे बात करें। 

ब्लैक डायरी: ममता (बदला हुआ नाम) को एक सप्ताह पहले अपनी 15 साल की बेटी के स्कूल बैग में रखें एक किताब से कंडोम मिला। जिसके बाद से उसे डर है कि उसकी बेटी का किसी के साथ फिजिकल रिलेशनशिप तो नहीं हैं। वो डर के मारे अपनी बेटी से बात भी नहीं कर पा रही है। उन्हें लग रहा है कि कही उनकी बेटी गलत कदम ना उठा लें। इतना ही नहीं वो अपने पति को भी इस बारे में नहीं बताया क्योंकि उन्हें एंगर मैनेजमेंट प्रॉब्लम हैं। वो बात-बात में इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वो कुछ भी कर सकते हैं। वो समझ नहीं पा रही हैं कि कैसे वो इस पहेली को हल करें। चलिए पूरी कहानी जानते हैं।

ममता बताती हैं कि उनकी बेटी 10वीं की छात्रा है। पढ़ने में काफी होशियार है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से वो मोबाइल पर ज्यादा वक्त गुजारने लगी है। कई बार इसे लेकर उसे टोका भी। लेकिन वो अक्सर यही बोलती हैं कि मम्मी मैं पढ़ाई की चीजें इसपर देखती हूं। जिसकी वजह से मैं चुप हो जाती हूं। पिछले रविवार को मैं बेटी के कमरे की सफाई कर रही थी। तभी उसके स्कूल बैग से एक किताब नीचे गिर गयी। जब उसे उठाया तो देखा कि उसमें कंडोम है। मैं डर गई,क्या मेरी 15 साल की बेटी किसी के साथ फिजिकल रिलेशन बना रही है? कहीं वो गलत रास्ते पर तो नहीं जा रही हैं?मैं अपनी बेटी से इस बारे में पूछ नहीं पा रही हूं, क्योंकि कई बार खबरों में पढ़ी हूं कि लड़की असलियत सामने आने पर वो गलत कदम उठा लेती है। कहीं वो घर से भाग ना जाए या फिर और कुछ ना कर बैठे इस डर से मैं बात नहीं कर पा रही हूं। पति को भी नहीं बता  सकती,क्योंकि वो काफी गुस्सैल है। बेटी पर वो ना सिर्फ गुस्सा करेंगे बल्कि मार भी सकते हैं और उसकी पढ़ाई भी बंद हो सकती है। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं?

Latest Videos

एक्सपर्ट की राय-वकाई जवान होती बेटी को लेकर मां की चिंता बढ़ जाती है। बेटी के बुक से कंडोम का मिलना चिंताजनक तो है। लेकिन इसे समझदारी से हैंडल करने की जरूरत है। सबसे पहले तो आप बेटी को कन्वेंस कीजिए कि आप मां के साथ-साथ उसकी अच्छी दोस्त हैं। उसके साथ बाहर जाइए और उसके साथ बात कीजिए। कोई झूठी स्टोरी बनाइए कि आपने अपनी जवानी में किसी से प्रेम की थी। उसे ऐसी बातें बताइए जिससे लगे कि मां उसकी अच्छी दोस्त है। उसे कन्वेंस कीजिए कि वो आपके साथ कुछ भी शेयर कर सकती है। फिर बातों ही बातों में कंडोम वाली बात पूछिए। अगर उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा होगा तो वो बताने में हिचकिचाएगी। जिससे आप समझ सकती हैं कि आपकी बेटी किस रास्ते पर जा रही है।

अगर वो बस कंडोम किसी उत्सुकतावश या फिर किसी प्रोजेक्ट को लेकर रखी है तो वो बिना डरे सबकुछ बता देंगी। दोनों ही स्थिति में आपको ऐसा व्यवहार करना है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। इसके बाद उसे सही गलत का फर्क बताइए। किस उम्र में शारीरिक संबंध बनाना सही है और अभी ऐसे रिश्ते का अंजाम क्या होता है वो उसे प्यार से समझाइए। कुछ उदाहरण भी उसे दे सकती हैं। लेकिन उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं कीजिए नहीं तो मामला बिगड़ सकता है। इसके साथ उसे यह भी बताए कि ये बात वो पापा को नहीं बताएंगी नहीं, तो उसकी पढ़ाई बंद करा देंगे। जिससे उसके मन में कुछ गलत करने का प्लान होगा वो भी डर की वजह से खत्म हो जाएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

दादा की उम्र वाले शख्स के साथ डेट कर रही हसीन लड़की को मिली वार्निंग, कर रही थी ये 'गंदा काम'!

पति का जिसके साथ चल रहा था चक्कर, उसके शौहर के साथ मेरा हुआ हुकअप, पढ़ें Shocking लव स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता