इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं। शोएब के करीबी दोस्त ने दावा किया है कि दोनों के बीच तलाक हो गया है। सानिया दुबई में हैं जबकि शोएब पाकिस्तान में रह रहे हैं।
रिलेशनशिप डेस्क. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoaib Malik) की शादी टूटने की खबर सुर्खियों में हैं। भारतीय टेनिस स्टार सानिया और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब के बीच तलाक हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया में लगातार इस खबर को दिखाया जा रहा है। ये दावा तब और मजबूत हो गया जब शोएब एक करीबी दोस्त ने कहा कि दोनों के बीच ऑफिशियली तलाक हो गया है। बस कुछ औपचारिकता बाकी है। दोस्त ने यह भी कहा कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। सानिया जहां दुबई में हैं वहीं शोएब पाकिस्तान में रह रहे हैं। हालांकि ना तो सानिया की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है और ना ही शोएब की तरफ से कोई बयान आया है।
मॉडल आयशा कमर क्या है तलाक की वजह?
शोएब और सानिया के बीच दूरी क्यों आई इसे लेकर भी कुछ बातें सामने आई हैं। इनके तलाक के पीछे की वजह मॉडल आयशा कमर को बताया जा रहा है। दरअसल, शोएब मलिक का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मॉडल आयशा कमर के साथ रिश्तों के बारे में कहा था। उन्होंने बताया था कि कैसे आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी। दोनों साल 2021 में बोल्ड फोटोशूट कराए थे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
इंटरव्यू में शोएब ने कहा था कि मैं एक क्रिकेटर हूं, मॉडलिंग मेरी फील्ड नहीं है। इस फील्ड में आयशा ने मेरी बहुत मदद की है। जब इन फोटोशूट को देखकर सानिया की क्या प्रतिक्रिया थी, उसपर शोएब ने जवाब दिया था कि उसने (सानिया) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इसके बाद शोएब ने अक्टूबर 2022 में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था जो काफी इंटेंस था। पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि शोएब ने एक टीवी शो के दौरान सानिया को धोखा दिए। लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट बता रही है कुछ तो गड़बड़ है
वहीं, हाल के दिनों में सानिया और शोएब अपने-अपने इंस्टाग्राम पर जो कुछ लिख रहे हैं वो इशारा कर रहे हैं कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। सानिया ने हाल ही में एक पोस्ट किया,'Where do broken hearts go. To find Allah !'इसका मतलब टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, अल्लाह को खोजने के लिए। इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें वो अपने बेटे इजहान के साथ क्यूट मोमेंट शेयर कर रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं।'
बच्चे से दूर हैं पापा-मम्मी
वहीं, 30 अक्टूबर को अपने बेटे इजहान के जन्मदिन पर शोएब ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'जब तुम्हारा जन्म हुआ तो हमारे लिए जिंदगी के कुछ खास मायने हो गए। हम भले साथ ना रह पाएं, हर रोज मिल ना पाएं, लेकिन बाबा तुम्हारे और तुम्हारी मुस्कुराहट के बारे में हर पल सोचते रहते हैं। बाबा और मम्मी तुम्हें प्यार करते हैं।' इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं।
5 महीने डेट के बाद दोनों ने कर ली थी शादी
बता दें कि सानिया और शोएब पांच महीने डेट करने के बाद शादी कर ली थी।हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को दोनों का निकाह हुआ। लाहौर में शोएब ने 15 अप्रैल को रिसेप्शन दिया। दोनों की शादी के काफी चर्चे हुए थे। वहीं, सानिया और शोएब के घर साल 2018 में बच्चे की किलकारी गूंजी थी।
और पढ़ें:
ब्रेस्ट इंप्लांट कराने से पहले इस सेलेब्स के साथ हुई दर्दनाक 'हादसे' के बारे में जरूर पढ़ें
मोटापा नहीं हो रहा कम, तो ब्लैक कॉफी दिन में इस वक्त पीएं, मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी