55 साल की फेमस टीवी एंकर यंग लड़के के साथ कर रही हैं डेट, सेक्स ड्राइव को लेकर कही दंग करने वाली बात

बढ़ते उम्र के साथ महिलाओं में सेक्स को लेकर रुचि कम होने लगती है। मेनोपॉज के बाद तो यह लगभग खत्म ही हो जाता है। लेकिन स्वीडिश-ब्रिटिश टीवी एंकर और मॉडल उलिरिका जोंसन (ulrika Jonsson) की कहानी कुछ और ही हैं। 55 साल की उम्र में वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं और यंग लड़के को डेट कर रही हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. वैसे तो प्यार करने का कोई वक्त नहीं होता है। किसी भी उम्र में आपके अंदर इसका एहसास पैदा हो सकता है। लेकिन उलिरिका जोंसन अपने सेक्सुअल डिजायर के लिए डेट कर रही हैं। वो पिछले डेढ़ साल से यंग लड़के को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपने सेक्सुअल हेल्थ का खुलासा बड़ी बेबाकी से किया। उन्होंने बताया कि 55 साल की उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं।

टीवी एंकर ने स्वीकार किया कि वह कम उम्र के पुरुषों की तलाश करती हैं, क्योंकि वह अभी भी अपनी उम्र के बावजूद यंग महसूस करती हैं। वो कहती हैं कि वो सभी पुरुषों के लिए खुली थी, लेकिन यंग इमोशन वाले शख्स की जरूरत थी। मैं पिछले डेढ़ साल से एक छोटे लड़के के साथ डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद को उम्रदराज नहीं मानती हैं। मैं बिस्तर पर काफी एक्टिव हूं। मैं एनर्जेटिक और खूबसूरत महसूस करती हूं। बेडरुम में आने के लिए काफी उत्सुक रहती हूं। और एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो मेरी लिबिडो को बनाए रख सके।

Latest Videos

55 साल में भी यंग महसूस कर रही हूं

चार बच्चों की मां ने बताया कि इस उम्र में भी मैं खुद को शरारती महसूस करती हूं। मेनोपॉज के लिए एचआरटी [हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी] करवा रही हूं, लेकिन इसने मेरे यौन जीवन को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है। मैं जीवन में किसी को रखना पसंद करूंगी। लेकिन पारंपरिक तरीके से नहीं। उनका इशारा शादी की तरफ था।

मेनोपॉज के बाद महिलाओं में आते हैं कई तरह के बदलाव

बता दें कि मेनोपॉज (Menopause) हर महिला के जीवन में आता है। मेनोपॉज के बाद पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं। यह महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित करता है। इतना ही नहीं उनके सेक्स लाइफ पर भी असर पड़ता है। शरीर में हार्मोन्स में बदलाव होते हैं। जिसकी वजह से उनके सेक्स ड्राइव पर असर पड़ता है। वो अपने साथी के टच को भी महसूस नहीं कर पाती हैं। इसके अलावा डिप्रेशन, मूड स्विंग,    वजाइना में ड्राइनेस और ऑर्गेज्म में मुश्किल जैसी समस्या देखने को मिलती है। लेकिन उलिरिका जोंसन के केस में यह नहीं दिखता है। ये कुछ अपवादों में से एक है।

और पढ़ें:

55 साल के नौकर पर 22 साल की खूबसूरत लड़की का आया दिल, लोग बोले-मौज करो अंकल जी

पति के साथ 'सेकंड हनीमून' पर गई थी 2 बच्चों की मां, वहां जो हुआ उसकी नहीं थी उम्मीद

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024