सार
जब दो बच्चों की मां ने अपनी शादी में फिर से स्पार्क लाने के लिए पति के साथ एक छोटा सा टूर प्लान किया, तो खुद को एक और आदमी के प्यार में पड़ा पाया। टूर पर पति के साथ वक्त गुजारते हुए उसे 'सोलमेट'मिल गया। लेकिन इस कहानी का अंत ऐसा था कि जिसके बारे में कोई अंदाजा लगा ही नहीं सकता है।
रिलेशनशिप डेस्क. पति के साथ रिश्ता ठीक करने गई थी वो, लेकिन वहां उसकी जिंदगी में किसी और ने दस्तक दे दी। जिसके बाद उसने एक खराब रिश्ते को अलविदा कह दिया। लेकिन अगर आप ये सोच रहे होंगे कि दो बच्चों की मां की जिंदगी में उसका आना खुशियों से भरा होगा तो पूरी कहानी पढ़ने की जरूरत है। चलिए बताते हैं यूके में रहने वाली अमांडा ट्रेनफील्ड (Amanda Trenfield) की कहानी जिसने उन्हें राइटर बना दिया।
पार्टनर कोच अमांडा की शादी को 14 साल हो गए थे। लेकिन उनकी शादी में नीरसता आ गई थी। पति-पत्नी के रिश्ते के बीच स्पार्क खत्म हो गया था। उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका रिश्ता नहीं बचेगा। लेकिन उन्होंने इस शादी को बचाने और इसमें स्पार्क लाने के लिए एक छोटा सा टूर प्लान किया। उन्हें नहीं पता था कि उनकी जिंदगी में रोमांस शुरू तो होगा, लेकिन पति के साथ नहीं किसी और के साथ। अमांडा ने नो फिल्टर पॉडकास्ट को बताया कि वो पति के साथ टूर पर गईं।
पति के साथ खा रही थी खाना, लेकिन निगाहें किसी और से टकरा गई
जब कपल खाने पर बैठे थे तब 41 साल की अमांडा की नजरें किसी और से जाकर मिल गई। वो उसके प्रति तुरंत आकर्षित हो गई। वो बताती हैं कि हम खाने पर बैठे थे , तभी मेरी नजर उस पर चली गई। मैंने तुरंत अपनी धड़कन को बढ़ते हुए पाया। उस इंसान से मैं 12 साल पहले मिली थी, मुझे लगा कि मैं उसे जानती हूं। उसका नाम जेसन था। दो बच्चों की मां ने बताया कि इसके बाद हम पूरी रात चैटिंग करते रहें।
ऐसा लगा सोलमेट से मिल गई
इसके बाद वो अगली सुबह वॉक पर मिले। जहां उन्होंने एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को रखा। अमांडा बताती हैं कि इस समय मेरे लिए कनेक्शन काफी मजबूत था। हम दोनों इसे देखकर आश्चर्यचकित थे। मैं उसकी आंखों में देख रही थी। ऐसा लग रहा था कि मैं उसमें समाई हुई हूं।मेरा पूरा शरीर उसे लेकर रिएक्ट कर रहा था ये सिर्फ सेक्सुअल रिएक्शन नहीं था। इसके बाद हमने किस किया। मजबूत भावना होने के बाद भी अमांडा ने भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं बनाई।
छुट्टी से लौटने के बाद पति से अलग हो गई पत्नी
उसने आगे बताया कि यह मेरी आत्मा की इच्छा थी। उससे जब मिली और जो एहसास को महसूस किया वो अब से पहले कभी नहीं की थी। जब हम अलग हो रहे थे तो अंदर से बेचैनी थी। छुट्टी से लौटने के बाद अमांडा ने अपने पति को तलाक दे दिया। उसने इस बात को माना कि तलाक लेने के पीछे प्रेरणा काम जेसन ने किया। मैं उसके साथ रहना चाहती थी। इसके साथ मुझे यह भी पता था कि अलग होना मेरे और मेरे पति के लिए सही काम है।
सोलमेट ने दिया बड़ा झटका
अकेले होने के बाद अमांडा ने तुरंत जेसन से संपर्क साधा। लेकिन यहां उसे एक बड़ा झटका लगने वाला था। मुझे लगा कि वो मुझसे मिलने के लिए पूछेगा। लेकिन अगली सुबह उसे एक ईमेल मिला, जिसमें उसने लिखा था,'वास्तव में, मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा है अगर हम एक-दूसरे को न देखें और हम संपर्क में न रहें।' इस मेल को पढ़कर अमांडा के पैरो तले जमीन खिसक गई। हालांकि उसने जेसन की इच्छा का सम्मान किया। सोलमेट के साथ मिलने और रहने की ख्वाहिश उसकी टूट गई।
प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत
जिसके बाद अमांडा ने एक किताब लिखी, जिसका शीर्षक उसने दिया,'सोलमेट सेज़ नो'। इस बुक की एक कॉपी उसने जेसन को भी भेजी। जिसके बाद जेसन ने ईमेल में कहा कि अमांडा यह एक बेहतरीन बुक है। आपको अपने आप पर गर्व होना चाहिए, बधाई हो।' दो बच्चों की मां ने बताया कि उनका रिश्ता सौहार्दपूर्ण ढंग से खत्म हो गया। अमांडा बताती हैं कि मैंने उसकी तलाश बंद कर दी। मेरा मानना है कि अगर कोई सोलमेट कनेक्शन है जो मेरे लिए सही है तो हम एक-दूसरे को ढूंढ लेंगे। मैं अभी बहुत आराम से हूं।
और पढ़ें:
अनोखी प्रेम कहानी: जानें क्यों श्रीकृष्ण को पीना पड़ा था राधा का चरणामृत
ब्लैक डायरी: क्या ब्लड प्रेशर की दवा सेक्स लाइफ को कर देती है तबाह, पत्नी की निराशा कैसे दूर करूं