नहीं देखी होगी ऐसी शादी यहां दूल्हे को उल्टा लटका कर होती है उसकी जोरदार पिटाई, डंडों से मारते हैं लोग

शादी के दौरान जूता चुराने की रस्म तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि दूल्हे की ही जूतों और डंडों से पिटाई हो रही हो। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस अजीबोगरीब रिवाज के बारे में।

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 26 2022, 10:00 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क : हर समाज में अलग-अलग तरह से शादी होती है और शादी में कई सारी रस्में निभाई जाती है। कुछ रस्में तो ऐसी होती हैं जिन्हें जानकर आप और हम हैरान ही रह जाते हैं। कुछ इसी तरह की रस्म साउथ कोरिया में भी निभाई जाती है। जहां पर शादी के दिन लड़के को उल्टा लटका कर उसके पैरों पर डंडों से पिटाई की जाती है। यहां तक कि उसपर जूते भी बरसाए जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे भला शादी के दिन दूल्हे की पिटाई कौन करता है? तो बता दें कि साउथ कोरिया में अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए दुल्हे को दोस्तों और रिश्तेदारों से डंडे खाने पड़ते हैं...

उल्टा लटकाकर होती है दूल्हे की पिटाई
दरअसल, साउथ कोरिया में जब भी किसी की शादी होती है, तो लड़के को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए खूब सारी पिटाई खानी पड़ती है। जी हां, शादी के बाद लड़के को लकड़ी से बांधकर उल्टा लटका दिया जाता है और उसके तलवों पर डंडे मारे जाते हैं। इतना ही नहीं उसपर जूते चप्पल भी बरसाए जाते हैं। इतना ही नहीं यहां कुछ लोग यलो कोरविना नाम की मछली से भी दूल्हे की पिटाई करते हैं, कहते है इससे दूल्हा और मजबूत हो जाता है। दूल्हा भी बड़े मजे से लोगों की पिटाई खाता है।

क्या है इस रिवाज के पीछे की वजह
साउथ कोरिया के लोगों का कहना है कि इस रिवाज को पूरे जोश के साथ निभाया जाता है और दूल्हे के दोस्त ही उसे लकड़ी से बांध देते हैं, फिर लकड़ी को सारे दोस्त उल्टा कर देते हैं. फिर दूल्हे के तलवों पर डंडे बरसाए जाते हैं कहते हैं कि जो शादी के दिन पिटाई खा लेता है वह जिंदगी भर मजबूत बना रहता है. इतना ही नहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस रस्म का मकसद लड़की को अपनी मर्दानगी साबित करके दिखाना भी होता है।

और पढ़ें: बीच शादी में अचानक रोने लगा दूल्हा, तो हंसती दुल्हन ने ऐसे कराया चुप, देखें खूबसूरत VIDEO

शादी से पहले यहां दूल्हा-दुल्हन के साथ किया जाता है ये 'गंदा काम', जानकर कहेंगे ये कैसा रिवाज

Share this article
click me!