अजनबी के प्यार में लड़की ने तय किया 7000 किमी का सफर, इसके बाद जो हुआ वो बेहद दिलचस्प था

प्यार के लिए आप कितनी दूरी तय कर सकते हैं। एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले या फिर एक शहर से दूसरे शहर। लेकिन क्या किसी अजनबी से मिलने के लिए आप दूसरे देश जा सकते हैं। प्यार की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें लड़की ने 7000 किमी का सफर तय कर लड़के से मिलने पहुंची।

रिलेशनशिप डेस्क.'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई 'फिल्म विश्वात्मा का यह गाना आपने सुना होगा। प्यार के लिए कोई कहीं भी पहुंच सकता है। 22 साल की क्लोडघ ओ'सुल्लीव (Clodagh O’Sullivan) भी अपने अनदेखे प्यार से मिलने के लिए 7000 किलोमीटर का सफर करके पहुंची। 25 साल के ब्रैडी इलियॉट (Brady Elliot) को वो कभी देखी नहीं थी। लेकिन उनके प्यार में ऐसी पड़ी की उड़ान भरकर अमेरिका पहुंच गईं।

कपल का रोमांचकारी सफर साल 2019 में शुरू हुआ। अमेरिकी ब्रैंडी इलियॉट एयरपोर्ट पर आयरलैंड जर्नी के बाद वापस लौटने की तैयार कर रहे थे। एयरपोर्ट पर उन्होंने टिंडर पर आयरलैंड में रहने वाली क्लोडघ से दोस्ती कीं। तुरंत ही उन्हें उससे जुड़ाव महसूस हुआ। तीन महीने तक दोनों फोन और मैसेज के जरिए बातचीत की। नवंबर 2019 को क्लोडघ अपने सपने के राजकुमार से मिलने के लिए 7000 किलोमीटर का सफर तय करने का फैसला लिया। उस वक्त ब्रैडी को नेवी मरीन मेडिसिन के रूप में तैनात किया गया था।

Latest Videos

पहली नजर में हुआ प्यार 

क्लोडघ जब पहली बार ब्रैडी से मिली तो दोनों एक दूसरे को देखते रह गए। जैसा दोनों ने एक दूसरे के लिए सोचा था उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत थे। कुछ दिन एक दूसरे के साथ रहने के बाद क्लोडघ अपने परिवार के पास क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए लौट गईं। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। 

साल 2020 में आयरलैंड में शिफ्ट हुए ब्रैडी

साल 2020 में क्लोडघ प्रेग्नेंट हो गईं। दिसंबर 2020 में ब्रैडी आयरलैंड गए और वहां उनके साथ रहने लगे। अब कपल की जिंदगी में एक बच्चा है।क्लोडघ बताती हैं कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि टिंडर पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद एक परिवार की शुरुआत करूंगी।मुझे बहुत खुशी है कि मैंने सोचा और उस दिन फ्लाइट ले ली। उन्होंने बताया कि मुझे पहले नहीं लगा कि जब हम मिलेंगे तो हमारे अंदर प्यार की चिंगारी उठेगी। लेकिन जब एक दूसरे को पहली बार देखा तो वाकई हमें एक दूसरे के लिए महसूस हुआ।

जुलाई 2021 में कपल की जिंदगी में आया नन्हा मेहमान

ब्रैडी अपने लेडी लव के साथ आयरलैंड के डिंगल (Dingle) में शिफ्ट हो गए। 23 जुलाई 2021 को उनकी जिंदगी में नन्हा सा जेमी आया। ब्रैडी कहते हैं कि आयरलैंड में रहना अद्भूत है। मैंने किसी किसी दूसरे देश में रहने की कल्पना नहीं की होगी। लेकिन यहां उसके और हमारे छोटे बच्चे के साथ रहना सबसे असली चीज़ है जिसे मैं कभी अनुभव करूंगा और मैं इसके हर पल से प्यार करता हूं।

और पढ़ें:

बेटा है दुनिया का सबसे अमीर शख्स, लेकिन गैराज में सोती है मां, जानें मेयी मस्‍क की कहानी

रात में नहीं आ रही नींद को इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण, जेनिफर एनिस्टन भी हैं इसकी शिकार

कपल कर रहे थे रोमांटिक वेडिंग, तभी पहुंचा एक 'मेहमान'...बर्बाद कर दी पूरी शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल