Mannarasala Nag Mandir, Kerala: हिंदू धर्म में नागों को भी देवता मानकर उनकी पूजा की जाती है। हमारे देश में कईं प्रसिद्ध नाग मंदिर हैं, जिन्हें देखकर कोई भी आश्चर्य चकित हो सकता है। ऐसा ही एक मंदिर केरल के आलापुज्हा (अलेप्पी) शहर से 37 किलोमीटर दूर है। इसे मन्नारशाला नाग मंदिर कहते हैं। इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि यहां 1-2 नहीं हजारों नाग प्रतिमाएं हैं। नाग पंचमी (9 अगस्त, शुक्रवार) के मौके पर जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…