Chanakya Niti: हम देखते हैं कि कुछ लोग काफी पैसा होने के बाद भी कुछ समय बाद कंगाल हो जाते हैं। ऐसा कैसे होता है, इसके बारे में आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है। ये बातें हमें भी ध्यान रखनी चाहिए और भूलकर भी ये काम नहीं करना चाहिए।
उज्जैन. आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। वे एक महान राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री थे। उन्होंने अपनी नीतियों में धन से जुड़ी अनेक बातें बताई हैं, जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। आचार्य चाणक्य के द्वारा लिखित नीतिशास्त्र में जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं धन, समाज, रिश्ते, निजी जीवन, कार्यक्षेत्र आदि के संबंध में महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। (Life Management of Chanakya) आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में उन कामों के बारे में बताया है, जिन्हें करने से बड़े से बड़ा धनवान ने जल्दी ही गरीब बन जाता है। हमें ऐसी गलतियां नहीं करना चाहिए। आगे जानिए कौन-से हैं वो काम जिन्हें करने से अमीर भी कंगाल हो जाता है…
धन को गलत जगह लगाने वाले
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ लोग धन का उपयोग अपने परिवार के पालन-पोषण के साथ-साथ दूसरों की भलाई में भी लगाना चाहिए। इसके बाद जो धन बच जाए उसका निवेश करना चाहिए ताकि बुरे समय में हमारे काम आ सके। लेकिन भूलकर भी कभी पैसों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए जैसे जुआं, सट्टा आदि में। जिन लोगों को ये लत लग जाती है वे भले ही कितने अमीर क्यों न हो, बहुत जल्दी कंगाल हो जाते हैं।
धन का गलत इस्तेमाल करने वाले
धन का उपयोग हमेशा दूसरों की भलाई के लिए करना चाहिए न कि उनका अहित करने के लिए। कुछ लोग धन के नशे में इतने चूर हो जाते हैं कि वे इसका उपयोग दूसरों का अहित करने में करने लगते हैं। ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और जल्दी ही वहां से चली जाती हैं। ऐसे लोग देखते ही देखते कंगाली की कगार पर पहुंच जाते हैं। लोगों को भी इनसे कोई हमदर्दी नहीं होती।
धन की बचत न करने वाले
कुछ लोगों का स्वभाव बहुत खर्चीला होता है, वे जितना भी पैसा कमाते हैं, उतना ही खर्च भी कर देते हैं। ऐसे में इनके पास बचत के नाम पर कुछ भी नहीं रहता। जबकि व्यक्ति को अपने भविष्य और बुरे समय के लिए धन बचाकर रखना चाहिए। जो लोग पैसा आने पर उसे सही तरीके से खर्च नहीं करते और बिना सोचे समझे अपने शौक पूरे करते हैं। ऐसे लोगों के पास कभी भी धन नहीं रहता है और ये भी कंगाल हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
Palmistry: हाथ की कौन-सी अंगुली किस ग्रह से जुड़े शुभ-अशुभ फल देती है, क्या जानते हैं आप?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।