इन 3 कामों में दिल खोलकर खर्च करें पैसा, जितना करेंगे-उससे दोगुना मिलेगा

सार

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया है, जिनमें पैसा खर्च करते समय बिल्कुल भी सोच-विचार नहीं करना चाहिए क्योंकि यहां खर्च किया गया पैसा दोगुना होकर मिलता है।

 

chanakya niti in hindi: आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वानों में से एक थे। उनकी बताई गई नीतियां आज के समय में भी हमारे लिए बहुत काम की हैं। उनकी इन नीतियों को अगर हम अपने जीवन में उतार लें तो अनेक परेशानियों से बच सकते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 3 ऐसे कामों के बारे में बताया है जिन पर दिल खोलकर पैसा खर्च करना चाहिए। इन कामों में खर्च किया गया पैसा दोगुना होकर हमें ही मिलता है। आगे जानिए कौन-से से हैं 3 काम…

Hindu Tradition: दीपक जलाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

समाज सेवा के कामों में खर्च करें पैसा

आचार्य चाणक्य के अनुसार, समाज सेवा की बात हो तो इसमें पैसा बचाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च करना चाहिए। धर्म ग्रंथों में समाज सेवा में खर्च करने के बारे में कहा गया है। ऐसा करने से हमारा दायित्व भी पूरा होता है और हमारे समाज के प्रति हमारा फर्ज भी पूरा करने में सफल रहते हैं।

Latest Videos

धर्म कामों में भी दिल खोलकर करें धन

आचार्य चाणक्य के अनुसार, धर्म के कामों में पैसा खर्च करने की जब भी बात आए तो पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी शक्ति के अनुसार पैसा ही देना चाहिए। धर्म कार्यों में खर्च किया गया है पैसा परलोक में आपके लिए सहयोगी बनेगा, ऐसा धर्म ग्रंथों में लिखा है। अगर कहीं मंदिर बन रहा हो, कथा हो रही है तो उसमें पैसा जरूर देना चाहिए।

गरीबों की सहायता करने में न हिचकिचाएं

आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि आपके सामने कोई गरीब व्यक्ति मदद की आशा से आए तो उसे निराश न करें। अपनी इच्छा के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें। ऐसा करने से आप उसकी मदद तो करेंगे ही साथ ही आपके मन को भी शांति मिलेगी। गरीबों की सहायता के लिए दिय गया धन कहीं न कहीं आपके सुख में वृद्धि जरूर करेगा।

 

ये भी पढ़ें-

Mahabharat Fact: रावण के ससुर ने क्यों बनाया था पाडंवों के लिए दिव्य महल?


इंसान को कुत्तों से सीखनी चाहिए ये 4 बातें, मुश्किल समय में आती हैं काम


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों व विद्वानों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न