Ram Navami 2023: राम नवमी पर यहां काटी जाती है रावण के पुतले की नाक, 100 साल पुरानी ये परंपरा

Published : Mar 28, 2023, 10:12 AM IST
Ram-Navami-2023-ravana-nose-cut-in-mandsaur

सार

Ram Navami 2023: राम नवमी के मौके पर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित गांव में रावण के पुतले की नाक काटने की परंपरा है। ये परंपरा 100 साल पुरानी बताई जाती है। इस मौके पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। 

उज्जैन. वैसे तो पूरे देश में रावण के पुतले का वध करने की परंपरा आश्विन मास के दशहरे के मौके पर निभाई जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक गांव में चैत्र मास के दशहरे पर भी रावण के पुतले की नाक काटने की अनोखी परंपरा है। (Ram Navami 2023) इस मौके पर गांव में 3 दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है। ये पंरपरा 100 साल से भी अधिक पुरानी बताई जाती है। इस आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। आगे जानिए इस परंपरा से जुड़ी खास बातें…

कहां निभाई जाती है ये परंपरा?
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित चिकलाना गांव (Chiklana village of Mandsaur) में रावण के पुतले की नाक काटने की परंपरा चैत्र मास के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को निभाई जाती है यानी राम नवमी के अगले दिन। इस मौके पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन होता है। राम नवमी की शाम को भजन किए जाते हैं और अगले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद शाम को रावण की नाक काटने की परंपरा निभाई जाती है। एकादशी तिथि पर स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।

एक ही पुतले की बार-बार काटते हैं नाक
चिकलाना गांव में रावण का पुतला बना हुआ है। हर साल इस आयोजन से पहले इसका रंग-रोगन किया जाता है और नई नाक लगा दी जाती है। चैत्र दशमी तिथि पर भाले से परंपरा अनुसार रावण की नाक काटकर उत्सव मनाया जाता है। खास बात ये है कि इस गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन को देखने के लिए आस-पास के 24 से अधिक गांवों के लोग जुटते हैं।

कैसे शुरू हुई ये परंपरा?
मध्य प्रदेश के इस छोटे से गांव चिकलाना में ये अनोखी परंपरा कैसे शुरू हुई, इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि परंपरा लगभग 100 वर्षों से अधिक पुरानी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रावण में देवी सीता का हरण कर नारी जाति का अपमान किया था, इसलिए यहां हर साल रावण की नाक काटकर उसे अपमानित किया जाता है।



ये भी पढ़ें-

Ram Navami 2023: भगवान श्रीराम के 5 मंदिर हैं बहुत खास, सभी से जुड़ी हैं खास मान्यताएं और परंपराएं


Chaitra Navratri Upay: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि पर करें ये 5 उपाय, हर परेशानी होगी दूर-माता भी होंगी प्रसन्न


Kanya Pujan Vidhi: नवरात्रि में कन्या पूजन से मिलती है सुख-समृद्धि, जानें विधि, मंत्र व ध्यान रखने योग्य बातें


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम