Dev Diwali 2023: काशी में देव दिवाली की धूम, कितने टन फूलों से सजेगा विश्वनाथ धाम, गंगा तट पर कितने लाख दीपक जलेंगे?

Dev Diwali 2023 Kashi: काशी में इस बार देव दिवाली पर कईं विश्व रिकार्ड बनने जा रहे हैं। 27 नवंबर, सोमवार को यहां लाखों लोग इस भव्य नजारे को देखने को लिए उपस्थित रहेंगे। 70 देशों के राजदूत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

Dev Diwali 2023 in kashi Uttar Pradesh: कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल काशी में देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव 27 नवंबर, सोमवार को है। इस बार देव दिवाली का पर्व बहुत ही खास होगा क्योंकि इसमें 150 विदेशी डेलीगेट्स भी शामिल होंगे। जिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मेहमानों के स्वागत में एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

21 लाख दीपक जलाए जाएंगे
देव दिवाली पर काशी में गंगा नदी के किनारे लगभग 100 घाटों पर 21 लाख दीप जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए करीब 12 लाख से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु काशी पहुंचेंगे। इस दौरान यहां भव्य आरती और लेजर शो भी होगा। 70 देशों के राजदूत और 150 भी इस जगमगाती गंगा का ये भव्य श्रृंगार देखेंगे।

Latest Videos

11 टन फूलों से होगा बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार
देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी विशेष रूप से सजाया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के CEO सुनील कुमार वर्मा के अनुसार, 11 टन फूलों से बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार होगा। ये फूल बेंगलुरू, कोलकाता, ऊटी और थाईलैंड से विशेष तौर से मंगाए गए हैं। इन फूलों से मंदिर का गर्भ गृह और प्रमुख स्थानों पर सजावट की जाएगी।

20 वॉच टावर से होगी निगरानी
देव दिवाली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। गंगा के 84 घाटों की निगरानी के लिए 20 वॉच टॉवर बनाए गए हैं। हर वॉच टॉवर पर 2 आरक्षी वायरलेस सेट, ड्रैगन लाइट और पीए सिस्टम से लैस रहेंगे। वहीं 7 प्रमुख घाट जिनमें अस्सी, दशाश्वमेध, नमो भी शामिल है पर सिपाहियों के अलावा एक-एक दरोगा भी तैनात रहेंगे।


ये भी पढ़ें-

Guru Nanak Jayanti: क्या है ‘पंच ककार’, जो हर सिक्ख के लिए जरूरी है?


Kartik Purnima 2023 के ये 5 उपाय दिला सकते हैं बड़ा फायदा


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी