Hindu Belief: हिंदू धर्म में पंचक को लेकर कईं मान्यताएं हैं जैसे पंचक में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए और नई गाड़ी-मकान आदि भी नहीं खरीदना चाहिए। जानें क्या है इन मान्यताओं से जुड़ी सही बातें।
Hindu Belief About Panchak: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र से संबंधित अनेक मान्यताएं हैं। कुछ लोग बिना सोचे-समझें ही इन मान्यताओं को सच मान लेते हैं। ऐसी ही कुछ मान्यताएं पंचक से जुड़ी हुई हैं। लोगों का मानना है कि पंचक अशुभ समय होता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए क्या है पंचक, क्या पंचक में नया वाहन आदि खरीद सकते हैं…
क्या है पंचक?
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र बताए गए हैं। एक नक्षत्र की अवधि समाप्त होने पर दूसरे नक्षत्र का समय शुरू होता है। जब धनिष्ठा नक्षत्र शुरू होता है तो पंचक की शुरूआत होती है। इसके बाद शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती नक्षत्र तक का समय पंचक कहलाता है। ये अवधि 5 दिनों की होती है। मान्यता है कि ये काम करने से अशुभ फल मिलते हैं।
क्या पंचक में खरीद सकते हैं नया वाहन?
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, पंचक में कुछ खास काम करने की मनाही है, इनके अलावा अन्य सभी शुभ कार्य पंचक के दौरान किए जा सकते हैं। पंचक में नया वाहन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा और भी बहुत से शुभ काम पंचक के दौरान किए जा सकते हैं। इन्हें करने में किसी तरह के कोई अशुभ फल नहीं मिलते।
पंचक में कौन-से काम की है मनाही?
1. मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार पंचक में घर की छत बनवाने नहीं बनवानी चाहिए।
2. पंचक के दौरान तेजी से जलने वाली चीजें जैसे पेट्रोल, घास आदि एक जगह पर इकट्ठा नहीं करना चाहिए।
3. पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। इससे परेशानी होती है।
4. पंचक में लकड़ी का सामान जैसे फर्नीचर आदि भी नहीं बनवाना चाहिए।
5. पंचक में किसी मृत्यु हो जाए तो विद्वान की सलाह लेकर ही उसका अंतिम संस्कार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
बहुत खास हैं ये 7 कृष्ण मंत्र, 1 का भी करेंगे जाप तो बचे रहेंगे परेशानियों से
जन्माष्टमी 2024 पर करें राशि अनुसार उपाय, हर इच्छा पूरी करेंगे कान्हा
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।