फिल्म तुम्बाड का वो ‘फेमस कैरेक्टर’, जिसका किसी धर्मग्रंथ में नहीं है कोई जिक्र

Tumbbad Movie Re Release: साल 2018 में बनी फिल्म तुम्बाड अपनी री रिलीज के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं। इसमें दिखाया गए हस्तर नाम के देवता के बारे में लोग जानना चाहते हैं क्या वाकई ऐसे किसी देवता के बारे में ग्रंथों में बताया गया है। 

 

Koun Hai Tumbbad Ke Hastar Devta: साल 2018 में डायरेक्टर अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी फिल्म तुम्बाड को 14 सितंबर 2024 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है, जिसमें हस्तर नाम के एक देवता के बारे में बताया गया है। 2018 में जिन लोगों ने ये मूवी देखी, उनके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या सचमुच हस्तर नाम के कोई देवता हैं, अगर हैं कि किस ग्रंथ में इनके बारे में बताया गया है? आगे जानिए मूवी में दिखाए गए हस्तर देवता के बारे में…

फिल्म में क्या बताया है हस्तर देवता के बारे में?
तुम्बाड मूवी में समृद्धि की देवी के बारे में बताया गया है, जिसके पास असीमित सोना और अनाज है। उसी देवी ने सभी देवी-देवताओं को जन्म दिया है। देवी की पहली संतान है हस्तर, जो कि बहुत लालची है। हस्तर ने किसी तरह देवी से सोना हथिया लिया और जब वो अनाज को हासिल करने के लिए बढ़ा तो देवताओं ने उसे करने से रोक दिया। सभी मिलकर हस्तर को खत्म करना चाहते थे, लेकिन देवी ने बचा लिया और कहा कि ‘हस्तर की न कभी पूजा होगी और न ही इतिहास में उसका कोई नाम होगा।’

Latest Videos

जो देता है खाना, उसे मिलता है सोना
फिल्म में दिखाया गया है एक सुनसान गांव में बने किले के तहखाने में हस्तर नाम का देवता रहता है। वो स्थान तहखाना न होकर समृद्धि देवी का गर्भ है। जब कोई अपनी जान दांव पर लगाकर उस तहखाने में हस्तर को खाना देने जाता है तो उसी दौरान वहां से सोना लेकर भागा जा सकता है। अगर हस्तर का खाना खत्म होने से पहले तहखाने से नहीं निकला जाए तो हस्तर उस व्यक्ति को भी मार देता है।

क्या सचमुच हैं हस्तर नाम के देवता?
हिंदू धर्म के 18 पुराणों, 4 वेद सहित किसी भी ग्रंथ में हस्तर नाम के किसी भी देवता के बारे में जानकारी नहीं मिलती। फिल्म तुम्बाड में हस्तर नाम के जिस देवता के बारे में बताया गया है वो सिर्फ एक कोरी कल्पना है। हस्तर का हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवता से कोई संबंध नहीं है।


ये भी पढ़ें-

Chandra Grahan 2024: क्या गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी होता है ग्रहण का असर?


बाबा बागेश्वर ने बताया- ‘कौन से 4 काम महिलाओं को नहीं करना चाहिए?’


 

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम